सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' के रिलीज होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बता दे की निर्देशक अली अब्बास जफर की यह फिल्म अब अपने अंतिम चरणों पर है। सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म  में उनके साथ कैटरीना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। सलमान खान ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा कर दी है। 20 साल बाद सलमान खान और संजय लीला भंसाली की जोड़ी एक बार फिर से साथ में काम करने वाली है। यह बात सलमान के खुद ट्विटर के जरिये जाहिर की है।

ट्विटर में उन्होंने कहा है की वह संजय लीला भंसाली के साथ 20 सालों के बाद फिर से काम करने को लेकर बहुत ही उत्साहित है। उन्होंने ट्विटर पर इस फिल्म का नाम भी बताया जो की  'इंशाअल्लाह' रखा जायेगा। इस फिल्म में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट नजर आएगी।

सलमान खान के अपने ट्विटर अकॉउंट पर लिखा है की” मुझे खुशी है कि 20 साल के बाद मैं और संजय (संजय लीला भंसाली) उनकी नई फिल्म इंशाअल्लाह में एक साथ काम करने वाले है। इस फिल्म में आलिया के साथ काम करने के लिए मैं उत्साहित हूं। इंशाअल्लाह इस सफर में हम सफल हों।'

बता दे आजकल आलिया भट्ट की पांचो अंगुलियां घी में है। वह हर बड़े निर्देशक की फिल्म में काम कर रही है जैसे बाहुबली' मेकर्स की 'आरआरआर', करण जौहर की 'ब्रह्मास्त्र', 'कलंक' और अब संजय लीला भंसाली की फिल्म  'इंशाअल्लाह'। 'इंशाअल्लाह' में वह सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ रोमांस करने वाली है।

आलिया की फिल्म “कलंक' रिलीज होने वाली है। जो अभी सुर्ख़ियों में चल रही है। इसके बाद आलिया निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आने वाली है। इतना ही नहीं एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में वह जूनियर एनटीआर व राम चरण के साथ परदे पर दिखने वाली है।