भाजपा नेत्री और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को जान से मारने की धमकी मिल रही है। उनके साथ मारपीट भी की गई है। खुद सोनाली फोगाट ने ये आरोप लगाए हैं और उन्होंने ये आरोप किसी बाहर वाले पर नहीं लगाए है बल्कि खुद की सगी बहन व जीजा पर लगाए है।
इस मामले में सोनाली फोगाट ने फतेहाबाद सदर थाने में औपचारिक शिकायत भी दर्ज की है, जिसके बाद से इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। इस मामले में ना तो खुद भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट कुछ बोल रही है और ना ही उनके बहन-बहनोई खुलकर कुछ बोल रहे हैं।
बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी सोनाली फोगाट ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनकी बहन और बहनोई अमन पूनियां ने गांव भूथनकलां में उनके साथ झगड़ा किया साथ ही जान से मारने की धमकी दी। दोनों के खिलाफ उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने आरोप लगाते हुए फतेहाबाद सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने पिता से मिलने 28 अक्तूबर को फतेहाबाद के गांव भूथनकलां पहुंची थीं इसी दिन उसकी बहन रूकेश व बहनोई अमन पूनियां भी गांव आए हुए थे।
सोनाली फोगाट का कहना है कि उसकी बहन और बहनोई ने उसके साथ झगड़ा किया और गाली-गलौज की, साथ ही साथ जान से मारने की धमकी दी इसलिए मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस को दी शिकायत में सोनाली फोगाट ने अपनी बहन और बहनोई के फोन नंबर भी दिए। परंतु नंबर स्विच ऑफ बताए जा रहे हैं।