Google Pay को कड़ी टक्कर देने अब भारत में जल्द आने वाला है WhatsApp Pay

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
Google Pay को कड़ी टक्कर देने अब भारत में जल्द आने वाला है WhatsApp Pay

पहली बार WhatsApp के ग्लोबल हेड Will Cathcart दिल्ली आए। साथ ही WhatsApp हेड और NITI Ayog के चेयरमैन अमिताभ कांत नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का फोकस इस पर था कि इंडिया में WhatsApp लोगों को किस तरह से कनेक्ट कर रहा है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में  WhatsApp Business के सक्सेस के विषय में भी बताया गया।

Will Cathcart ने WhatsApp Business के बारे में कहा कि इंडिया में WhatsApp Business बहुत तेजी से बढ़ कर रहा है। WhatsApp के जरिए छोटे बिजनेस अपने कस्टमर्स से कनेक्ट हो रहे हैं। उन्होंने WhatsApp Payment के बारे में भी बताया।

Will Cathcart ने  WhatsApp Payment के बारे में कहा कि, 'हमने WhatsApp Payment को UPI स्टैंडर्ड पर सफलतापूर्वक पायलट लॉन्च कर दिया है, और हम इसे ऐक्सपैंड करने की तैयारी में है।'

उन्होने बताया कि इस सर्विस को भारत इसी साल शुरू करने वाले हैं। WhatsApp Payments के जरिये WhatsApp पर पेमेंट करना मैसेज भेजने जैसा ही सरल होगा।  

काफी समय से WhatsApp Pay को भारत में लॉन्च करने की बात चल रही थी इसके लिए टेस्टिंग भी की गई, परंतु डेटा लोकलाइजेशन और क्लियरेंस के कारण अब तक होल्ड पर है। अब भारत में WhatsApp Pay को लेकर रास्ता साफ हो चुका है।

NITI Ayog के सीईओ अमिताभ कांत ने बताया कि भारत में हम WhatsApp Pay का स्वागत करते है और कहा है कि भारत में कंपनी बहुत समय से रेग्यूलेशन के साथ जूझ रही है। यह भी कहा कि, 'भारत में WhatsApp के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं और कंपनी को यहां WhatsApp Pay शुरू करना चाहिए। लोग इसे यूज करेंगे'

भारत में कंपनी WhatsApp Business पर अधिक फोकस कर रही है।  इस कार्यक्रम में कई छोटे बिजनेस के हेड भी शामिल थे उन्हें बताया गया कि उनके बिजनेस में WhatsApp कैसे मदद कर रहा है।

WhatsApp के पास एक बड़ा यूजर बेस है, इसलिए WhatsApp Pay, Google Pay को कड़ी चुनौती दे सकता है।

GO TOP