जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान में लोग बौखलाए हुए है। पाकिस्तान के कुछ नेता सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ फैला रहे है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उनके मजे ले रहा है। हाल ही में पोर्नस्टार को कश्मीरी पीड़ित बताने वाले ट्वीट को पाकिस्तान के एक नेता द्वारा रीट्वीट किये जाने का मामला सामने आया । अब पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद भारत के एक सोशल मीडिया यूजर से भिड़ गए।
कुछ दिन पहले शेख रशीद ने अपने बयान में कहा था की पाकिस्तान के पास 100 ग्राम और 250 ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो भारत में गिराए जा सकते हैं।
Islamabad possesses tiny nuclear bombs that will decimate India... according to Pakistan’s minister of…railways?
— صائمہ خان 🇵🇰 (@SAMIA1947) September 3, 2019
STORY: https://t.co/b8ZnTCHhvY @ShkhRasheed pic.twitter.com/GVBYtgxST1
उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर उनका खूब मज़ाक उड़ाया गया था। उनके इस बयान पर फोटोशॉप स्टार कृष्णा (@Atheist_Krishna) ने जवाब दिया की इस चमन को कोई बताओ यह जिस बम की बात कर रहा वो हमारे यंहा बच्चे दिवाली पर फोड़ते है।
Koi iss chaman @ShkhRasheed ko samjhao ki, ye jin bombs ki baat kar raha hai, wo humare yahan bachche Diwali pe phodte hain. 😂😂 pic.twitter.com/WKbZ7nhfOQ
— Krishna (@Atheist_Krishna) September 3, 2019
कृष्णा के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पाक मंत्री ने जवाब दिया की- अरे कोई इसको समझाओ कि हम उसे ही फोड़ देते हैं जो हमारे मुल्क की तरफ जरा गलत नजर से देखे और फिर हम जिसे फोड़ते हैं वहां ना घास उगती ना घंटियां बजती हैं।
or koi Isko Samjhao k Hum usay he Phor detay hain jo hamaray mulk ki taraf zara meli nazar say b dekhay,or phir jisay hum Phor dain waha na Ghaas ugty hay na Ghantiya bajti hain
— Sheikh Rashid Ahmad (@ShkhRasheed) September 3, 2019
शेख रशीद के इस ट्वीट पर कृष्णा ने करारा जवाब दिया और लिखा कि हिन्दुस्तान में मंदिर की घंटियां भी बजेंगी, चर्च की भी, अज़ान भी सुनाई देगी और गुरबानी भी। 1947, 1965, 1971, 1999 में कुछ उखाड़ नहीं पाए ना आगे कुछ उखाड़ पाओगे। तुम लोग सिर्फ कशकोल (कटोरा) पकड़कर भीख मांगने लायक रह जाओगे।
Hindustan me Mandir ki ghantiyan bhi bajengi, Church ki bhi, Azaan bhi sunai degi aur Gurbani bhi. 1947, 1965, 1971, 1999 me kuch ukhaad nahi paaye naa aage kuch ukhaad paaoge. Tum log sirf kashkol pakad ke bheek maangne layak rah gaye ho. Samjha chindi @ShkhRasheed 😂😂 https://t.co/3VGqyXfrGA
— Krishna (@Atheist_Krishna) September 4, 2019