जब मुगलपुरा की रहने वाली महिला सिरमन अजीम ने अपने पति वसीम अहमद को एक के बाद एक कई शादियाँ करने से मना किया तो आरोपी पति ने उसे ही ट्रिपल तलाक दे दिया।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसने जब ट्रिपल तलाक को मानने से मना कर दिया तो उसके पति ने भाई को जान से मारने की धमकी दी और जबरन स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करा लिए। महिला ने कहा कि आरोपी वसीम ने 17 जून को उसके भाई अब्बास के सामने ही उसे ट्रिपल तलाक दे दिया। आरोपी से महिला की 4 साल पहले शादी हुई थी।
अपने पति पर महिला ने एक दो नहीं बल्कि पांच शादियां करने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि उसके आरोपी पति ने एक पत्नी को अपने साथ रखा है और करीब डेढ़ साल पहले वह एक युवती को भगाकर लाया और उससे भी शादी कर ली। आरोपी की एक पत्नी ने उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी। अभी भी वो 4 पत्नियों के साथ रह रहा है।
पीड़ित महिला के मुताबिक अपने पति को वह कई शादियाँ करने से रोक रही थी जिसके चलते पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला डर से अपनी बहन के घर दिल्ली आ गई। फिर कुछ दिनों बाद मुरादाबाद लौटकर पति के विरुद्ध केस दर्ज कराया।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को धमकी देने और मुस्लिम महिला अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर एसएचओ मुगलपुर गजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने 5 शादियाँ कर रखी हैं।