हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। यूपी पुलिस ने एक हाइवे पर ‘हाइवे इन’ नाम के होटल में अचानक छापा मारकर होटल में से करीब 8 युवक और युवतियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है।
ग़ौरतलब है कि यूपी पुलिस को सूत्रों के माध्यम से नेशनल हाइवे नंबर 58 पर स्थित होटल हाइवे इन में देह व्यापर की सूचना मिली थी। इस जानकारी को आधार बना कर सरधना के सीओ ने पुलिस की एक टीम को होटल में छापा मारने के लिए भेजा। कार्यवाही के दौरान होटल में कई जोड़े संदिग्ध हालत में होटल में मिले थे।
कार्यवाही के बाद पुलिस ने होटल से 8 युवक-युवतियों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जो छापामार कार्यवाही की है उससे पूरे होटल में हड़कंप मच गया साथ ही पुलिस ने होटल संचालक को देह व्यापर के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के अनुसार काफी समय से पुलिस को होटल में देह व्यापार चलने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर छापामार कार्यवाही की है।