सावन के महीने की शुरुआत 17 जुलाई से हो चुकी है। इसी के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी। सावन की शुरुआत होते ही पूरे देश में कांवड़िए बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे है। वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कांवडियों को बोल बम का नारा लगाना भारी पड़ गया। यहाँ नारा लगाते हुए जा रहे दो कावड़ियों की मुस्लिम समुदाय के युवकों ने जमकर पिटाई कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात 12:30 बजे कांवड़िए मडियाहूं विंध्याचल से जल लेकर विवेकानंद स्थित शिव मंदिर की ओर जा रहे थे। जैसे ही कांवड़िए कजियाना मुहल्ले से होकर गुजर रहे थे। वहां खड़े कुछ मुस्लिम युवकों ने कावड़ियों पर टिप्पणी की जिसके बाद कावड़ियों और मुस्लिम युवकों में विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ गया की मुस्लिमों ने दो कावड़ियों की जमकर पिटाई कर दी। जिसके कारण एक कांवड़िए के सिर में चोट आयी है।
चोट लगने के कारण पीड़ित कांवड़िए को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथी कांवड़िए को चोट लगने के बाद नाराज़ साथी कांवड़ियों ने मडियाहू जौनपुर मार्ग स्थित कजियाना मोहल्ले में सड़क जाम कर प्रशासन के विरोध में नारेबाज़ी करने लगे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कावड़ियों को बहुत देर तक समझाया और मामले को शांत किया।
रिपोर्ट के अनुसार, कावड़ियों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को कहा, जिसके बाद पुलिस कजियाना निवासी आरिफ व रियाज के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। खबर है की मामले में एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया है।