पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव परिणामों के रुझान आ रहे हैं। मीडिया के द्वारा जारी रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शुरूआती रुझानों में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है पर भाजपा उन्हें कांटे की टक्कर दे रही है।  यहाँ पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भाजपा को 17 सीटों पर तथा कांग्रेस को 3 सीटों पर बढ़त मिलती दिखाई दे रही है।

बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो आसनसोल से आगे चल रहे हैं। हुगली लोकसभा सीट से बीजेपी की लाकेट चटर्जी आगे चल रही हैं। शुरूआती रुझान तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में आ रहे हैं ऐसे में लोगों की निगाह इस बात पर टिकी हुई है कि क्या भाजपा ममता की पार्टी को उसी गढ़ में मात दे पायेगी या नही।

बंगाल में इन लोकसभा के चुनावों के दौरान हिंसा की ख़बरें भी आई थीं। यहाँ पर भाजपा और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बीच विरोध खुल कर सामने आया। चुनावों के दौरान बीजेपी के उम्मीदवारों पर हमले की ख़बरें भी आई थीं। रविवार को चैनलों के द्वारा जारी किये गए एग्जिट पोल अनुमानों के अनुरूप ही भाजपा को सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। 2014 के आम चुनावों में एग्जिट पोल के नतीज़ों के अनुसार भाजपा को 2 सीटें मिलने का अनुमान था, लेकिन अभी के एग्जिट पोल में भाजपा को 19 से 21 वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

एग्जिट पोल के अनुमानों से उत्साहित भाजपा पश्चिम बंगाल में अपना सुनहरा भविष्य देख रही है, जबकि यहाँ पर ममता बनर्जी के ऊपर खुद का किला बचाने का ज़बरदस्त दबाव है। चुनावों के दौरान बीजेपी और टीएमसी के बीज जिस तरह का तनाव देखने को मिला इससे स्पष्ट होता है कि अब ममता को अपना यह गढ़ सुरक्षित नज़र नही आ रहा है।