हाजीपुर जंक्शन और सोनपुर मेले को बम से उड़ाने की मिली धमकी, लिखा पाकिस्तान जिंदाबाद

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
हाजीपुर जंक्शन और सोनपुर मेले को बम से उड़ाने की मिली धमकी, लिखा पाकिस्तान जिंदाबाद

बिहार के वैशाली स्थित कलेक्ट्रेट परिसर की दीवार पर किसी असामाजिक तत्व ने एक पर्चा चिपका दिया है। जिस पर हाजीपुर और सोनपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है। इस सूचना के मिलते ही स्थानीय पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ ने इलाके की जांच शुरू कर दी है।

ग़ौरतलब है कि कलेक्ट्रेट परिसर की दीवार पर चिपकाएं गए पर्चे पर लिखा हुआ है "जिहाद, जिहाद, जिहाद, पाकिस्तान जिंदाबाद, मो शब्बीर को रिहा करो, नहीं तो हाजीपुर स्टेशन और सोनपुर मेला को तीन दिनों के अंदर बम से उड़ा दूँगा।” पर्चे पर दो नंबर भी मिले है और साथ ही मोहम्मद शब्बीर का फोटो भी है।

सूत्रों के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर में लगे इस पोस्टर को एक लड़के ने देखा और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब इस बात की जानकारी प्रशासन को लगी तो पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस पर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया "समाहरणालय गेट या फिर हाजीपुर स्टेशन पर जाँच के दौरान कोई पर्चा चिपका हुआ नहीं मिला है। हालाँकि मामले को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी को इसकी सूचना दे दी गई है। हाजीपुर स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।"

जानकारी दे दें कि बिहार में आतंकवाद का स्‍लीपर सेल चलाने वाला मोहम्मद शब्‍बीर अहमद एक मदरसा संचालक भी है। इस पर आरोप है कि उसने मोहम्मद ख़ालिद नाम के एक बच्चे का अपहरण करके आतंकवादी बनाया है। बाद में इसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ ने उपरोक्त जगह पर सर्चिंग शुरू कर दी है तथा सभी यात्रियों के सामान की जांच भी जा रही है।

GO TOP