पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दो बच्चे स्कूल की यूनिफॉर्म पहने हुए स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे है। इस वीडियो के वायरल होते ही इसे केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पोस्ट किया था। इसके बाद इस वीडियो को रोमानिया की वर्ल्ड फेमस जिमनास्ट नादिया कोमानाची ने भी शेयर किया है। अब हर तरफ इन बच्चों की तारीफ़ हो रही है। इस वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म पहने दो बच्चे एयर फ्लिप कर रहे हैं। पहले इसे टिकटॉक पर डाला गया था उसके बाद इसे अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किया गया था।
ग़ौरतलब है कि वीडियो में दिखने वाले यह बच्चे कोलकाता के रहने वाले है। इनमें से एक लड़की है और एक लड़का है। लड़की का नाम जसिका खान है जो सातवीं कक्षा में पढ़ती है और लड़के का नाम अली अजाजुद्दीन है जो कि कक्षा आठवीं में पढता है। दोनों ही बेहद साधारण परिवार से संबंध रखते है। यह बच्चे हिप हॉप डांस सीखते हैं इस डांस में एयर फ्लिप भी शामिल है और इन्होंने इसे बहुत अच्छे से सीख लिया है अब वे इसे ग्राउंड पर भी परफॉर्म करने लगे है। इनके कोच शेखर ने इन्हे बेहद ही बढ़िया तरीके से इसे सिखाया था और उन्होंने ही इस वीडियो को रिकॉर्ड करके टिकटॉक पर अपलोड किया था।
इस वीडियो को देखने के बाद रोमानिया की वर्ल्ड फेमस जिमनास्ट नादिया कोमानाची ने इन बच्चों की तारीफ की थी। इसके बाद इस वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा "मुझे खुशी है कि नादिया कोमानाची ने इसे ट्वीट किया। मॉन्ट्रियल ओलम्पिक 1976 में जिमनास्ट में परफेक्ट 10 पॉइंट पाने वाली, तीन बार गोल्ड मेडल जीतने वाली नादिया। ये बहुत स्पेशल बात है। मैं चाहता हूं कि इन बच्चों को मुझसे मिलवाया जाए।"
जब इन दोनों के माता पिता से बातचीत की गई तो जसिका की पिता ने कहा "गर्व महसूस हो रहा है। हमारी बच्ची ने खेलते-खेलते जो कला दिखाई है, हम नहीं जानते थे कि देश के लिए इतना बड़ा काम हो जाएगा। मैं देशवासियों से यही चाहता हूँ कि मेरी बच्ची को हौसला दें। ताकि वो देश के लिए कुछ कर सके। नाम रोशन कर सके, हम चाहते हैं कि मेरी बच्ची इस खेल को आगे लेकर जाए। मैं चाहता हूँ कि मेरी बच्ची ओलम्पिक में जाए, देश का नाम करे।"
जसिका की माँ से बात की गई तो उन्होंने कहा "एक लड़की की मां की तरह ही मैं भी सोचती थी। हमेशा इसे मना करती थी कि लड़की है, गिर जाएगी। कहीं कट जाएगा। हम लोग बहुत लो क्लास के हैं। दहेज का टेंशन भी रहता है। हम मुस्लिम हैं। तो लोग आकर बोलते थे कि मुस्लिम लड़की है। क्या पहनाते हो, यहां जाती है, ये करती है… वो करती है… तो हमेशा इसके पापा बोलते थे कि बेटी मत समझो, ये बेटा है। अल्लाह जो चाहेगा वही होगा। इसे हौसला दो। ताकि ये और अच्छा करे।"
जब इन बच्चों के माता पिता से कहा गया की इनसे केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू मिलना चाहते है तो उन्हें बेहद ख़ुशी हुए और कहा कि उनके बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग मिल जाए तो वह भी कुछ अच्छा कर सकेंगे अपनी लाइफ में और देश का नाम रोशन कर सकेंगे।