फिल्म अभिनेता कमाल आर खान आजकल सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय रहते हैं जिसके कारण वे सभी की नज़रों में बने रहते है। वे कई समसामयिक मुद्दों पर अपना पक्ष भी रखते रहते है। कमाल आर खान ने कई फिल्मों का रिव्यू भी किया है और अभी भी वे फिल्मों का रिव्यू देते है। उनके सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के कारण कई लोग उन्हें पसंद भी करते है और कुछ लोग उन्हें नापसंद भी करते हैं। सोशल मीडिया पर वे लगभग सभी सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया ज़रूर देते है।

अभी हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है जिससे मोदी सरकार को संबोधित करते हुए जो कहा उसने सोशल मीडिया के यूज़र्स का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। ट्विटर यूज़र्स ने इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दिखाई है।

कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में मोदी सरकार को संबोधित करते हुए लिखा है "मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूँ कि वह पाकिस्तान में रह रहे हिंदू, सिख और ईसाई को भारतीय नागरिकता दें जिससे वह यहां आराम से रह सकें। वह पाकिस्तान जैसे देश में शांति से नहीं रह सकते हैं।" उनके इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें इसका जवाब भी दे रहे है।

ग़ौरतलब है कि अभिनेता कमाल आर खान ने फिल्म 'देशद्रोही' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। उसके बाद 'बिग बॉस 3' में उन्होंने खूब अच्छा प्रदर्शन किया जिससे वो लोकप्रिय हो गए है। अब वे फिल्मों से दूर रहकर ट्विटर पर फिल्मों का रिव्यू करते है। उन्होंने अभी रिलीज़ हुई फिल्म 'साहो' रिव्यू करते हुए फिल्म को नींद की गोली बताया था।