खाने में नमक और मिर्च की मात्रा नहीं थी बराबर तो आजाद ने दिया पत्नी आरफा को तीन तलाक

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
खाने में नमक और मिर्च की मात्रा नहीं थी बराबर तो आजाद ने दिया पत्नी आरफा को तीन तलाक

मुस्लिम महिलाओं के अच्छे जीवन और उनकी भलाई के लिए मोदी सरकार ने देश में से तीन तलाक को खत्म करने के लिए कानून बना दिया है। जिसके अंतर्गत अगर कोई भी बिना किसी कारण के अपनी पत्नी को तीन तलाक देता है और पीड़िता उस पर कार्यवाही करती है तो इस कानून के तहत आरोपी को जेल और जुर्माने की सजा हो सकती है। परन्तु लोग अभी भी नहीं मान रहे हैं और सब्जी सिर्फ नमक और मिर्च ज्यादा-कम होने की वजह से तीन तलाक दे दिया।

मामला उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर का है जहा आरफा नाम की एक मुस्लिम महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। आरफा ने अपने परिवार और एक वर्षीय बच्चे के साथ एसएसपी से न्याय की मांग करते हुए बताया कि उसे उसके पति ने सिर्फ खाने में नमक और मिर्च कम होने की वजह से तलाक दे दिया है और अब उससे अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उनकी हत्या कर देने की धमकी दी है।

बुलंदशहर की जहाँगीराबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी आरफा ने एसएसपी के सामने अपनी आपबीती व्यक्त की है और बताया कि 9 सितम्बर को उसके घर पर कुछ रिश्तेदार आये थे जिसके लिए उन्होंने खाना बनाया था और उसके पति को खाने में मिर्च और नमक की कमी होने के कारण एवं खाने में स्वाद नहीं होने के कारण आरफा के पति आज़ाद ने ग़ुस्से में आकर उसे तलाक दे दिया है। इतना ही नहीं तीन तलाक देने के बाद आरफा के साथ मारपीट की गई और धमकी दी गई है कि अतिरिक्त दहेज़ नहीं लेकर आई तो उसकी हत्या कर दी जायेगी।

आरफा की फरियाद सुनने के बाद एसएसपी ने जहाँगीराबाद कोतवाली पुलिस को FIR दर्ज करने के आदेश दिए है उसके बाद इस मामले में जांच की जा रही है।

सूत्रों की माने तो आरफा की शादी 4 दिसंबर 2016 को दिल्ली के रहने वाले आजाद से हुई थी। शादी के बाद से ही आजाद और उसके माता पिता एवं नन्दोई उससे मारपीट करते है और दहेज़ की मांग करते है। पूरा परिवार उसके साथ आये दिन मारपीट करता है। आरफा ने उसके साथ होने वाली मारपीट के शिकायत पुलिस थाने में पहले भी की है जिसके बाद आज़ाद को चेतावनी भी दी गई थी।

GO TOP