देश पीड़िता के परिवार के साथ है और द क्विंट रेपिस्ट मोहम्मद आरिफ के परिवार की गरीबी दिखा रहा है

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
देश पीड़िता के परिवार के साथ है और द क्विंट रेपिस्ट मोहम्मद आरिफ के परिवार की गरीबी दिखा रहा है

हैदराबाद से एक 27 वर्षीय युवती के रेप करने के बाद जला कर मारने की दिल दहलाने वाली वारदात के सामने आने के बाद देश भर में गुस्सा है। सोशल मीडिया से लेकर पूरे देश में इसके विरोध में हर कोई अपना विरोध दर्ज करवा रहा है। ऐसे समय में जब पूरा देश इस दर्दनाक वाक्ये का शिकार हुई मृत युवती को न्याय दिलाने के लिए उसके परिवार के साथ खड़ा है द क्विंट नाम का मीडिया समूह इस घिनौने वाक्ये को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड मोहम्मद आरिफ (मोहम्मद पाशा) के परिवार की गरीबी दिखा रहा है, उसके परिवार की बेवसी को उभारने की कोशिश कर रहा है।

द क्विंट ने हैदराबाद की युवती का बलात्कार करने और जलाने की घटना के मास्टर माइंड रहे मोहम्मद आरिफ (मोहम्मद पाशा) के घर जाकर उसके माँ बाप का इंटरव्यू किया। इस इंटरव्यू में इस बात को खूब तबज्जो दी गई की मोहम्मद के माँ बाप असहाय और गरीब हैं। इंटरव्यू में बताया गया की आरिफ के पिता का पैर काम नहीं करता है और उसकी माँ भी बूढी हो चुकी हैं साथ ही साथ यह भी बताया गया है की मोहम्मद आरिफ (मोहम्मद पाशा) घर में एकलौता व्यक्ति है जो कमाता है।

अब यह बात समझ से परे है की एक बलात्कारी जिसने बलात्कार के बाद युवती की बेरहमी से हत्या भी कर दी है के बैकग्राउंड के बारे में लोगों को जानकारी देने की जरुरत ही क्या है? ऐसा ही कुछ लिबरल ब्रिगेड के पत्रकारों ने आतंकियों के बारे में किया था। आतंकी बुरहान बानी के पिता है स्कूल के प्रिंसिपल थे वाली कहानी आपने जरूर सुनी होगी।

कायदे से ऐसी कहानियों का कोई मतलब नहीं है। गुनहगार की पहचान बस उसके गुनाह से होनी चाहिए ख़ास कर के तब जब गुनाह इतना बड़ा हो। पर लिबरल मीडिया ग्रुप ख़ास कर के तब गुनहगार के बैकग्राउंड को दिखा कर उसके लिए सिम्पथी पैदा करने की कोशिश करते हैं जब वो मुस्लिम होता है। यह बुरहान बानी के समय भी देखा गया और अब मोहम्मद आरिफ (मोहम्मद पाशा) समय भी देखा  जा रहा है।

द क्विंट के इस आर्टिकल का सोशल मीडिया पर भी जम कर विरोध हो रहा है। इस आर्टिकल के स्क्रीन शॉट पोस्ट कर के लोग द क्विंट के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।

GO TOP