निर्भया के हत्यारों के फाँसी का रास्ता हुआ साफ़, दिसम्बर की इस तारीख को हो सकती है फाँसी

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
निर्भया के हत्यारों के फाँसी का रास्ता हुआ साफ़, दिसम्बर की इस तारीख को हो सकती है फाँसी

देश की राजधानी दिल्ली में वर्ष 2012 में एक भयावह घटना हुई थी। जिसने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था। दरअसल 16 दिसम्बर 2012 को दिल्ली के एक बस में एक युवती के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था और बलात्कार के बाद उसे रोड पर गंभीर अवस्था में फेक दिया था। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा चलाई गई पहल के कारण सामने आया था।

इस मामले के सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था। इसके बाद भी अदालतों के चक्कर में 7 साल गुजर गए और अभी तक इन्हे सजा नहीं दी जा सकी है। इस मामले उच्चतम न्यायालय ने भी दो साल पहले सभी आरोपियों को फाँसी की सजा सुनाई थी। इसके बाद आरोपियों ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की थी।

इस दया याचिका को भी ख़ारिज कर दिया गया है। अब इन सभी आरोपियों को फाँसी पर लटकाने की तैयारियाँ भी शुरू हो चुकी है परन्तु इन सब में एक समस्या है कि तिहाड़ जेल में फाँसी देने के लिए जल्लाद नहीं है। सूत्रों कि माने तो इन लोगों को दिसम्बर 2019 में फाँसी दिए जाने देने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार निर्भया के अपराधियों को सजा उस दिन देने की संभावना है जिस दिन उन्होंने ये घिनौना काम किया था। इस घिनौने काम की वजह से निर्भया की जान चली गई थी। जानकारी मिली है कि अपराधियों को 16 दिसम्बर को तड़के पांच बजे फाँसी दी जा सकती है। हालांकि जेल प्रशासन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है परन्तु फाँसी की तारीख लगभग तय है बस प्रशासन जल्लाद की तलाश कर रहा है।

GO TOP