हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर जला कर मारने की घटना के सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्से माहौल बना पर इसके बाद भी महिलाओं के साथ हो रहे अपराध हर रोज सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के अंतर्गत आने वाले नजीरपुर गांव में सामने आया है जहाँ एक शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाली 23 साल की युवती से पहले दुष्कर्म करने कि कोशिश की। इस दौरान युवती ने शख्स का विरोध किया। शख्स जब युवती के विरोध कि वजह से बलात्कार की कोशिश में कामयाब नहीं हो पाया तो उसने युवती को आग लगा कर मारने कि कोशिश की।
इससे पहले ऐसे ही हैदराबाद उन्नाव में भी युवती को जला कर मारने की कोशिश की गई थी जिसके बाद दोनों पीड़िता की मौत हो गई थी। यही नहीं पिछले दिनों बिहार में समस्तीपुर और बक्सर में भी युवती को जलाने की घटना सामने आई है। बिहार के बक्सर और समस्तीपुर में संदिग्ध बलात्कार के बाद दो युवतिओं की हत्या कर शव को जला दिए जाने की वारदात के अलावा अहियापुर थाना क्षेत्र के एक अन्य गांव से पिछले शुक्रवार को एक आठ वर्षीय लड़की का शव पुलिस ने एक बोरे से बरामद किया था। बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिए जाने की ख़बरें आई थी।
बहरहाल नजीरपुर गांव के ताजा मामले पर अहियापुर थाना प्रभारी विकास राय ने सोमवार को बताया कि शनिवार देर रात हुई इस घटना में युवती गंभीर रूप झुलस गयी थी। झुलसने के बाद पीड़िता को तुरंत इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल में ले गई और वहां उसका इलाज चल रहा है।
अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही 50 प्रतिशत तक जल चुकी पीड़ित युवती के बारे में पता चला की घटना के समय युवती अपने घर में अकेली थी और एक स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाली उसकी मां ड्यूटी पर गई हुई थी। घटना के बाद गांव के एक निवासी ने युवती की माँ को फ़ोन कर बताया की उनकी बेटी के साथ इस प्रकार की वारदात हो गई है। बहरहाल बता दें की इस मामले के आरोपी राजा राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।