उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुआ भीषण सड़क हादसा, पीएम और गृहमंत्री ने व्यक्त की संवेदना

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुआ भीषण सड़क हादसा, पीएम और गृहमंत्री ने व्यक्त की संवेदना

उत्तर प्रदेश राज्य के कन्नौज जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे करीब 20 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में एक डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई थी। यह घटना कन्नौज जिले के सिरोही गांव के पास हुई है।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों गाड़ियों की टक्कर बहुत ही ज़बरदस्त थी और वाहन टकराते ही दोनों में आग लग गई। घटना के बाद कई यात्री बस के शीशे तोड़कर बाहर आये तो कुछ बस में ही फंसे रह गए थे। घटना की जांच यूपी पुलिस कर रही है। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने जानकारी दी की "बस में करीब 45 लोग सवार थे। 25 लोगों को बचाया गया। 12 लोग तिरवा मेडिकल कॉलेज और 11 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। दो लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। 18 से 20 लोग लापता हैं। हो सकता है कि वह जिंदा न हों लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है। आग इतनी तेज थी कि इसकी चपेट में आने वालों के शव बुरी तरह जल गए हैं। केवल हड्डियाँ नजर आ रही हैं। डीएनए के बाद ही पता लगाया जा सकेगा कि कितने लोग मारे गए हैं। प्राथमिक जांच में 8 से 10 लोगों के मारे जाने की खबर है लेकिन इसकी पुष्टि डीएनए जांच से ही हो सकेगी।"

घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा "उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।"

इस मामले पर देश के ग्रहमंत्री अमित शाह ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा "कन्नौज (उत्तर प्रदेश) में हुई सड़क दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूँ। इस भीषण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों व दोस्तों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।"

GO TOP