राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर से बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें ऐश्वर्या राय पटना स्थित अपनी सास राबड़ी देवी के घर से गुस्से में और रोते हुए बाहर जाती दिखीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ऐश्वर्या लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी है। हालाँकि अभी तक मामला क्या है और ऐश्वर्या क्यों घर से रोती हुई निकली इस बात के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। लेकिन आप वीडियो में देख सकते है ऐश्वर्या अकेले ही घर से रोते हुए निकल रही है। उनके हाथों में सिर्फ एक कैरी बैग और एक हैंड बैग था। वह रोते हुए सीधे अपने पिता चंद्रिका राय की गाड़ी में बैठकर रवाना हो गई। यह रहा वीडियो -
लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी बीबी ऐश्वर्या को घर से निकाला
— पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) September 13, 2019
रोते हुए घर से निकली की बहू ऐश्वर्या कहा मर गए नारी की इज्जत और सम्मान की बात करने वाले ..!! pic.twitter.com/w8y3nzjJei
सोशल मीडिया पर लोग उनका खूब मज़ाक उड़ा रहे है। एक शख्स कह रहा है की- ’लगता है भाँग के नशे में कूट दिया’।
लगता है भाँग के नशे में कूट दिया।
— Amit Kumar Mishra (@01amit_mishra) September 13, 2019
चारा चोर के कुकर्मो की सज़ा बेचारी ऐश्वर्या को मिल रहा है ये @TejYadav14 गांजा पी के जरूर गाली दिया होगा या पीटा होगा गरीबो के मशीहा की पत्नी अंगूठा छाप @RabriDeviRJD इस मे भी आरएसएस और बीजेपी को दोष देगी 🤣🤣
— पंडित रामफल (@Baifnalon) September 13, 2019
ऐसे बिगड़े हुए ऐय्याश चमन चूतिये से शादी नहीं करनी चाहिए थी न ऐश्वर्या । राजनीतिक स्वार्थ में बाप ने बेटी का जीवन खराब किया ऐसा लगता है ।
— 🕉️ भारत महान 🇮🇳 (@rahulrash18) September 13, 2019
बता दें की पिछले साल ही तेजप्रताप यादव की राजद नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में अनबन चल रही थी। जिसके बाद तेजप्रताप यादव ने तंग आकर पटना के फैमिली कोर्ट में ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी लगाई थी। जिसके बाद से तेज प्रताप यादव राबड़ी आवास में नहीं रह रहे हैं। वह स्टैंड रोड स्थित अपने सरकारी आवास में रह रहे हैं।