तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय अपने ससुराल से रोते हुए निकली, लोगो ने कहा पति ने मारा होगा

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय अपने ससुराल से रोते हुए निकली, लोगो ने कहा पति ने मारा होगा

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर से बड़ी खबर सामने आ रही है।  शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें ऐश्वर्या राय पटना स्थित अपनी सास राबड़ी देवी के घर से गुस्से में और रोते हुए बाहर जाती दिखीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ऐश्वर्या लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी है। हालाँकि अभी तक मामला क्या है और ऐश्वर्या क्यों घर से रोती हुई निकली इस बात के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। लेकिन आप वीडियो में देख सकते है ऐश्वर्या अकेले ही घर से रोते हुए निकल रही है। उनके हाथों में सिर्फ एक कैरी बैग और एक हैंड बैग था। वह रोते हुए सीधे अपने पिता चंद्रिका राय की गाड़ी में बैठकर रवाना हो गई। यह रहा वीडियो -

सोशल मीडिया पर लोग उनका खूब मज़ाक उड़ा रहे है। एक शख्स कह रहा है की- ’लगता है भाँग के नशे में कूट दिया’।

बता दें की पिछले साल ही तेजप्रताप यादव की राजद नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में अनबन चल रही थी। जिसके बाद तेजप्रताप यादव ने तंग आकर पटना के फैमिली कोर्ट में ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी लगाई थी। जिसके बाद से तेज प्रताप यादव राबड़ी आवास में नहीं रह रहे हैं। वह स्टैंड रोड स्थित अपने सरकारी आवास में रह रहे हैं।

GO TOP