पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के बैन के बाद मोदी सरकार ने तीन तलाक की कुप्रथा के खिलाफ कड़ा कानून बनाने का फैसला लिया था। इस कानून के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को ट्रिपल तलाक देना अपराध माना जायेगा।सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक के खिलाफ फैसले को और भी प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए केंद्र सरकार ने इस पर एक अच्छा कानून बनाया।  इस कानून पर हाल ही में कांग्रेस पार्टी की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है।

कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक महाधिवेशन में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा की, ‘ट्रिपल तलाक के कानून के माध्यम से नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने एक मुस्लिम महिला को अपने पति से लड़ाई का माहौल बना दिया। लेकिन हमारा मानना है की मोदी ने इस कानून से मुसलमान पुरुषों को जेल में डालने की एक साज़िश रची है। लेकिन हम ऐसा एलान करते है अगर 2019 में कांग्रेस सरकार बनती है तो हम नरेंद्र मोदी के द्वारा लाये गए ट्रिपल तलाक कानून को खत्म कर देंगे।’ उन्होंने यह भी कहा की ‘कांग्रेस तीन तलाक के खिलाफ है लेकिन हम इस कानून समर्थन नहीं करते है’।

जब सुस्मिता अपना भाषण दे रही थीं उस समय वहां राहुल गांधी भी मौजूद थे। इस अवसर पर राहुल गांधी ने मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की, ‘अब आप प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर डर साफ़ साफ़ देख सकते है। मैं मोदी जी को जान गया हूँ, वो डरपोक है, डरते है वो। भले ही आप मेरे साथ उन्हें स्टेज पर खड़ा कर दे डिबेट करवा लीजिए।’ इसके बाद उन्होंने आरएसएस पर निशान साधते हुए कहा की ‘आरएसएस देश के संस्थानों पर कब्जा कर रही है। 2019 में कांग्रेस आरएसएस और भाजपा को हराएगी।’ उन्होंने कहा वो आरएसएस को देश से हटाना चाहते है।