पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक ऐसा दृश्य देखा गया जिसे देख कर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल शहर के एक बिल्डिंग से अचानक नोटों की बरसात होने लग गई। बिल्डिंग से होती नोटों की इस बरसात को जो भी देख रहा था हैरान हो जा रहा था। दरअसल यह सब आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी के बाद अफरा तफरी में फेंके गए नोटों की वजह से हो रहा था।
आपने अजय देवगन की फिल्म रेड या फिर अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 में आयकर रेड के दृश्य देखे होंगे साथ ही साथ आपने कई फिल्मों में नोटों की बारिश के दृश्य भी देखे होंगे। कोलकाता में दरअसल यही दोनों फ़िल्मी दृश्य सच हो गए।
2000, 500 और 100 रुपये के नोट बिल्डिंग से अचानक हवा में उड़ने लग गए। यह नजारा देख आसपास मौजूद हर शख्स हैरान परेशान नजर आया। वहां मौजूद लोहों को समझ नहीं आ रहा था कि अचानक आसमान से इतने सारे नोट कैसे बरसने लग गए। इस दौराn नॉट ही नहीं बल्कि नोटों के बंडल भी गिरते नजर आये।
बता दें की कोलकाता की एक इमारत में आयात-निर्यात व्यवसाय से जुड़ी निजी फर्म के ऑफिस में DRI अधिकारी रेड करने पहुंचे थे। छापेमारी की बात जैसे ही वहां फैली वैसे ही इमारत की खिड़कियों से लगभग आठ से 10 लाख रुपये के 500 और 2000 रुपये के नोटों की गड्डियां नीचे फेंक दी गई।
आसमान से बरसते नोट और गड्डियों को नीचे खड़े कर्मचारी इकठ्ठा करने लगे। इस दौरान नोटों के कुछ गद्दी इमारत की खिड़की में अटक गए तो उन्हें डंडे की मदद से नीचे गिराया गया।
बहरहाल अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है की यह छापेमारी की कंपनी में की गई थी और किन वजहों के कारण यह छापेमारी हुई थी।