आज चुनावी नतीजों का दिन है जिसमे शुरू के रुझानों में एनडीए आगे चल रही है। साथ ही बहुमत को भी पार कर लिया है। बता दे कि साल 2014 में, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी ने लोकसभा की 543 में से 282 सीटों पर विजय प्राप्त की थी। इतना ही नहीं 272 के बहुमत के आंकड़े को भी बीजेपी द्वारा आसानी से पार किया गया था। 2014 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) ने 336 सीटें जीती। UPA सरकार का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस केवल दो बार 44 सीटें ही जीत सकी थी।
बता दे कि 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ उसके बाद दूसरे चरण जो कि 18 अप्रैल को हुआ और तीसरे चरण के मतदान 23 अप्रैल को हुआ जिसमे लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। चौथे चरण यानि 29 अप्रैल को 64 प्रतिशत मतदान और पांचवें चरण 6 मई को 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ। फिर 12 मई को छठे चरण में 63.3 फीसदी मतदान हुआ।
लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा है। इसमें बढ़त हो रही है।सेंसेक्स भी 40 हजार के आंकड़े को पार कर चुका है। साथ ही निफ्टी भी 12 हजार के आंकड़े को पार किया है। कारोबार की बात करे तो 1 घंटे बाद सेंसेक्स में 1 हजार अंकों से अधिक की तेजी रही।
बता दे कि सेंसेक्स सुबह 10.45 बजे 40 हजार 100 अंक से अधिक के स्तर पर पंहुचा। कारोबार में बाजार में आज चौतरफा ख़रीददारी दिखाई दे रही है। बैंक, फाइनेंशियल, मेटल के अतिरिक्त सभी इंडेक्स बढ़त सहित कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में लगभग 300 अंक की तेजी रही है।
बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि मोदी सरकार की फिर वापसी के संकेतों के चलते निवेशकों में पॉजिटिव सेंटीमेंट निर्मित हुआ है। मोदी सरकार की वापसी के कारण निवेशकों को आर्थिक सुधार में तेजी की आशा लग रही है।