CAA विरोध पर मेरठ हिंसा में हमलावरों ने चलाई गोलियां, पुलिस ने जारी किया CCTV फुटेज

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
CAA विरोध पर मेरठ हिंसा में हमलावरों ने चलाई गोलियां, पुलिस ने जारी किया CCTV फुटेज

नागरिकता कानून के खिलाफ बीते दिनों मेरठ में हिंसा हुई थी जिसके अंतर्गत पुलिस वालों पर गोलियां चलाई गई थी। इसकी जानकारी पुलिस ने दी है और इसका एक CCTV फुटेज भी जारी किया है। यह हिंसा मेरठ के लिसाड़ी रोड स्थित ट्यूबवेल तिराहा पर हुई थी। इस हिंसा में दो युवकों ने पुलिस पर गोलियां चलाई थी। CCTV फुटेज के माध्यम से इन आरोपियों का फोटो जारी किया गया है और पुलिस द्वारा इन्हे पहचानने की अपील जनता से की गई है।

मेरठ के लिसाड़ी रोड स्थित ट्यूबवेल तिराहे पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज पुलिस के हाथ लगी है। इस फुटेज में आरिश फ्लोवर्स डेकोरेटर्स के पास वाली गली में एक युवक जो कि काले रंग की जैकेट पहना हुआ है और दीवार की आड़ में छिपा हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बार बार पिस्टल लोड कर रहा है। जब वहां आर्म्ड फोर्स पहुंची तो वो गोली चलाता हुआ गली में भाग गया है।

दूसरे वीडियो में कुछ उपद्रवी पथराव कर रहे है इन उपद्रवियों में एक युवक जो कि मुँह पर कपड़ा लपेट रखा है और नीले रंग के जैकेट पहना हुआ देखा जा सकता है। वह भी खुले आम पिस्टल से फायरिंग कर रहा है। वही पुलिस को हाथ लगे हुए तीसरे वीडियो में कुछ युवक सड़क पर है और आसपास मौजूद पुलिस वालों पर पथराव कर रहे है।

अब पुलिस गोलियां चलाने वाले युवकों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बुधवार को इनकी फोटो जारी की है और जनता से इन्हे तलाश करने के लिए पुलिस ने अपील की है।

GO TOP