दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा भारतीय जवानों ने मार गिराए हिजबुल से सम्बन्ध रखने वाले दो आतंकी

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा भारतीय जवानों ने मार गिराए हिजबुल से सम्बन्ध रखने वाले दो आतंकी

कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमे सुरक्षा बालों ने आतंकियों को मार गिराया है। ये मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को देर शाम से शुरू हुआ। मुठभेड़ पूरी रात चली और मंगलवार की सुबह तक सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

इन दोनों आतंकियों में से एक को सुरक्षा बलों द्वारा कल यानी सोमवार रात को ही मार गिराने में सफलता प्राप्त कर ली थी। इसके बाद अँधेरा बढ़ने की वजह से सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन रोक दिया गया था। लेकिन ऑपरेशन रोकने के बाद भी रात भर घेरा सख्त रखा गया और सुबह दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया जिसके बाद एक और आतंकी को ढेर कर दिया गया।

बता दें की या पूरी वारदात तब शुरू हुई जब पुलवामा जिले के पछाड़ द्रबगाम इलाके से सोमवार की देर शाम सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी गुजर रही थी। इस दौरान वहां पर मौजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवानों ने मोर्चा सम्हाला और आतंकियों को मार गिराया।

बहरहाल इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में से एक हिजबुल का इरफान अहमद नायरा रियाज नायकू का नजदीकी था। यह आतंकी वर्ष 2016 से आतंक के रास्ते पर चल पड़ा था। इसके अलावा जो दूसरा आतंकी सुरक्षा बलों द्वारा मारा गया उसका नाम था इरफान राथर जो 2017 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था।

GO TOP