प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन, दुनिया भर में ट्रेंड कर रहा है #HappyBdayPMModi

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन, दुनिया भर में ट्रेंड कर रहा है #HappyBdayPMModi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं। आज के इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी को देशभर से बधाइयाँ मिलनी शुरू हो गई हैं। पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई है। ट्विटर पर #HappyBdayPMModi विश्व में दूसरे नंबर का ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी नेता-कार्यकर्ता और विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम को बधाई दी है। आइये जानते है लोग किस तरह से मोदी को बधाई दे रहे है। गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, 'दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

बीजेपी के अधिकारी ट्विटर हैंडल की तरफ से भी मोदी जी को बधाई दी गई है।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने तीन भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में पीएम को बधाई दी है।

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम को बधाई देते हुए उनकी खूब तारीफ की है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम को जन्मदिन की बधाई दी है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बधाई देते हुए लिखा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं।'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

इसके अलावा भी नीतिश कुमार, विजय रूपाणी, पीयूष गोयल, वसुंधरा राजे समेत कई लोगो ने पीएम मोदी को बधाई दी है।

GO TOP