हिंदू विरोधी बयान के बाद लगे पोस्टर, लिखा ‘दिग्विजय सिंह के लिए मंदिरों के दरवाज़े बंद हों’

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
हिंदू विरोधी बयान के बाद लगे पोस्टर, लिखा ‘दिग्विजय सिंह के लिए मंदिरों के दरवाज़े बंद हों’

हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के मंदिर में रेप वाला एक बयान दिया था जिसके बाद से अब इसपर सियासी बवाल शुरू हो गया है। खबर के अनुसार भोपाल में दिग्विजय सिंह के प्रवेश निषेध को लेकर कई मंदिरों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। दिग्विजय सिंह के लिए इन पोस्टरों पर मंदिरों में प्रवेश नहीं देने का संदेश लिखा हुआ हैं।

जानकारी के मुताबिक शहर के साईं मंदिर, परशुराम मंदिर, हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं। परन्तु  इन पोस्टर्स पर निवेदक के रूप में हिन्दू समाज का नाम लिखा हुआ है। इसके साथ संदेश के रूप में दिग्विजय सिंह की तस्वीर पर क्रॉस का निशान लगा हुआ है और लिखा है की, “हिंदू समाज की यही पुकार हिन्दू विरोधी दिग्विजय सिंह के लिए मंदिर के दरवाज़े बंद हों, बंद हों।” पुलिस को इन पोस्टर्स की जानकारी लगते ही इन पोस्टर्स को तुरंत हटवा दिया गया हैं।

बता दे कि बीते दिनों भोपाल में संत समागम को दिग्विजय सिंह ने संबोधित करते हुए कहा था कि सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है, इसके अतिरिक्त जितने भी धर्म हैं वो अलग-अलग विचारधारा के ज़रिए पैदा हुए हैं। विश्व का सबसे प्राचीनतम धर्म सनातन धर्म है, जिसका कभी अंत नहीं हो सकता उन्होंने आगे कहा था कि, “आज भगवा वस्त्र पहनकर लोग चूरन बेच रहे हैं, भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं, मंदिरों में बलात्कार हो रहे हैं। क्या यही हमारा धर्म है? हमारे सनातन धर्म को जिन लोगों ने बदनाम किया है, उन्हें ईश्वर माफ़ नहीं करेगा।”

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बहुत बवाल हुआ था और उसके बाद उन्होंने अपने बयान का बचाव करते हुए लिखा था कि हिंदू संत हमारी सनातन आस्था का प्रतीक हैं। जिस कारण उनसे उच्चतम आचरण की अपेक्षा की जाती है।

GO TOP