कुमार विश्वास ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए केजरीवाल को कहा ‘थूका चाटा चाटा थूका’

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
कुमार विश्वास ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए केजरीवाल को कहा ‘थूका चाटा चाटा थूका’

लोकसभा चुनाव के आते ही राजनैतिक सरगर्मी जोरों शोरों पर है। इस माहौल में सभी अपने अपने तरीके से चुनाव के मजे ले रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह तरह की व्यंग्यात्मक टिप्पणी की थी। केजरीवाल पर टिप्पणी करने में बड़े बड़े नेता भी पीछे नहीं रहे।

होली के शुभ अवसर पर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर तंज कसे बिना रह नहीं पाए। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हारने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की आस को लेकर एक व्यंग्यातक टिप्पणी करते हुए कुमार ने कहा :- ‘कांग्रेस के दरवाजे सर जी मांगे छाँव माथा ठोका, छाती पीटी, मिला न घंटा भाव... !!! जोगीरा सारारारा

कवि ने फिर एक ट्वीट करके केजरीवाल पर निशाना साधा और अपने ट्वीट में लिखा 'थूका चाटा चाटा थूका, गधा बनाया बाप। नाम तो मैंने लिया नहीं, फिर कैसे समझ गए आप... !!! जोगीरा सारारारा'

कवि कुमार विश्वास यही नहीं रुके उन्होंने अखिलेश, मायावती, अखिलेश के चाचा शिवपाल पर भी तंज कसते हुए कहा 'मोटा भाई ने कर डाला है इतना मजबूर बुआ बबुआ पास हो गए, चाचा हो गए दूर... !!! जोगीरा सारारारा'

इस ट्वीट में कवि ने बताया की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा और बसपा को चुनाव से पहले गठबंधन करने पर मजबूर कर दिया है।

कवि कुमार विश्वास शायद होली के दिन सभी राजनैतिक पार्टियों के मजे लेने के मुंड में थे। इसलिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के जूता कांड का भी जिक्र करते हुए कहा ‘पीएम बोले बूथ मगर नेताजी समझे बूट, भरी सभा में सांसद जी ने दिया विधायक कूट... !!! जोगीरा सारारारा

GO TOP