भारत के राफेल जेट के सामने पाकिस्तान के एफ-16 टटपुँजिया साबित होंगे

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
भारत के राफेल जेट के सामने पाकिस्तान के एफ-16 टटपुँजिया साबित होंगे

आज विजयादशमी के साथ साथ भारतीय वायुसेना दिवस भी है। इस खास अवसर पर वायुसेना की ताकत में और वृद्धि होने वाली है। वह इसलिए क्योंकि लंबी प्रतीक्षा के बाद अत्याधुनिक लड़ाकू विमान 'राफेल' हमारी वायुसेना में शामिल हो रहा है। बता दें कि खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल में उड़ान भरने वाले है। फिर इसे वायुसेना को सौंप दिया जाएगा।

राफेल जो कि भारतीय वायुसेना में शामिल होने वाला है उसमे पाकिस्तान के एफ-16 से अधिक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। आपको बताते है कि किस तरह से यह पाकिस्तान के एफ-16 से बेहतर है।

यदि रडार से बचने की बात की जाए तो यह एफ-16 से कहीं ज्यादा अच्छा है। राफेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मामले में 10 में से 9 रेटिंग मिली है और एफ-16 को 10 में से 7.8 रेटिंग ही मिली है। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग के अनुसार देखा जाए, तो हथियार के मामले में भी राफेल एफ-16 से आगे है। इसके लिए राफेल को 10 में से 8.6 रेटिंग दी गई है और एफ-16 को 10 में से 7.9 रेटिंग मिली है। करीब 60 हजार फीट प्रति मिनट की दर से राफेल ऊंचाई चढ़ सकता है। लेकिन एफ-16 की दर करीब 50 हजार फीट प्रति मिनट है। गति की बात की जाए, तो करीब 2,223 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से राफेल उड़ सकता है जबकि एफ-16 की गति करीब 2,414 किमी प्रति घंटा है।

आकार और ताकत की बात की जाए तो राफेल, एफ-16 से बेहतर है। राफेल के डैनों की लंबाई 10.90 मीटर है एफ-16 की 9.96 मीटर है। राफेल की लंबाई 15.30 मीटर और एफ-16 की 15.06 मीटर है। राफेल का कुल वजन 10 टन है, यह करीब 24.5 टन वजन के हथियार लेकर उड़ सकता है जबकि पाकिस्तान के एफ-16 का वजन 9.2 टन है। इसकी हथियार लेकर उड़ने की क्षमता महज 21.7 टन है।

GO TOP