पाक BAT कमांडो और आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने ग्रेनेड से मार गिराया

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
पाक BAT कमांडो और आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने ग्रेनेड से मार गिराया

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। आए दिन पाकिस्तान के आतंकी कश्मीर में घुसपैठ कराने की फिराक में लगे हुए है। हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के लांचिंग पैड से आतंकियों के घुसपैठ का नया वीडियो सामने आया है जिसमें आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भारतीय सेना ने उसे नाकाम कर दिया।

ANI न्यूज एजेंसी ने सैन्य सूत्रों के हवाले से इस घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है की ‘बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की ओर से घुसपैठ की कोशिश के दौरान पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) कमांडो और आतंकियों पर भारतीय सेना ने ग्रेनेड से हमला किया। आप वीडियो में देख सकते है, यह वीडियो नाईट विज़न कैमरे से बनाई है।

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने 12-13 सितंबर की रात को एलओसी पर हाजीपुर सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। पाक की हरकत देख कर सीमा पर भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों पर फायरिंग की और उन पर ग्रेनेड से हमला किया। जिसके बाद उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया।

बता दें की इसके पहले भी अगस्त में पाक सैनिकों और आतंकियों के घुसपैठ की 15 कोशिशों को नाकाम किया गया था । पिछले महीने पाकिस्तान की एक बैट टीम ने एलओसी को पार करने का प्रयास किया था। हालांकि, भारत की जवाबी कार्रवाई के दौरान 5 से 7 आतंकी मारे गए थे। चार सैनिकों के शव की तस्वीरें भी जारी की गई थीं।

GO TOP