अजय देवगन की महत्वाकांक्षी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' का जबरदस्त ट्रेलर कल रिलीज किया गया। इस फिल्म की कहानी मराठा साम्राज्य और भगवे ध्वज के उदय की स्वर्णिम कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा दर्शकों के समक्ष पेश करने जा रहा है।

इस फिल्म की कहानी में मराठा योद्धा भगवा ध्वज के रक्षार्थ मुगलों से युद्ध करते हैं और इतिहास गवाह है की एक वक़्त पर भारत भूमि के लगभग समस्त हिस्से पर भगवा फहरा देते हैं। हर तरफ भगवा विजय की बातें सुनने को मिलती हैं। कुछ उसी प्रकार की बातें इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद भी सुनने को मिल रही है।

इस फिल्म के ट्रेलर को हर तरफ से तारीफ मिल रही है। क्या आम क्या ख़ास हर कोई इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहा है। अभिनेता सलमान खान जिनकी दबंग 3 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है उन्होंने भी इस फिल्म के ट्रेलर की खूब तारीफ की है और अजय देवगन को विजय भवः का आशीर्वाद दिया।

सलमान खान ने ये बातें इस फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा।  उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की तानाजी मानाजी.. अजय विजय भवः विजय भवः विजय भवः।

बता दें की ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी। इसमें अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान, शरद केलकर और काजोल भी नजर आने वाले हैं।