अपने नए प्रोजेक्ट के लिए ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इंडिया आई है। उन्हे दिल्ली में शूटिंग करनी है परंतु दिल्ली के प्रदूषण की वजह से उनकी हालत खराब हो गयी है। इस परेशानी को बताते हुए प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपनी एक मास्क वाली सेल्फी शेयर की है साथ ही कहा कि यहां ऐसी आबो-हवा में शूट करना मुश्किल है। अपने इस पोस्ट के चलते फिर से 'देसी गर्ल' ट्रोलिंग का शिकार हो गई है।
जैसा कि इस समय प्रदूषण के चलते दिल्ली की हालत काफी खराब है। धुंध और वायु प्रदूषण ने अपनी चपेट में पूरी दिल्ली को ले रखा है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली वेब सीरीज 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग हेतु दिल्ली आयी है। वह इस वेब सीरीज के एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली है। शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंची प्रियंका ने इंस्टाग्राम पोस्ट किया और लिखा, 'द वाइट टाइगर के शूटिंग के दिन, इन परिस्थितियों में यहां शूट करना इतना मुश्किल है कि मैं यह कल्पना भी नहीं कर पा रही कि यहां इन हालातों में लोग रह कैसे रहे हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास एयर प्यूरीफायर्स और मास्क हैं। बेघरों के लिए मेरी दुआएं, सभी सुरक्षित रहिए।'
प्रियंका चोपड़ा की पिछले साल सिगरेट पीती हुई तस्वीरें वायरल हुई थीं और प्रियंका के इस पोस्ट के बाद उन्हें वहीं तस्वीरें याद दिलाई जा रही हैं। उनके इस पोस्ट पर कई यूजर्स उन्हें सिगरेट पीने की आदत याद दिला रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा है कि 'बेघरों के लिए दुआ मांगने से अच्छा है, उनके लिए कुछ करो।'
रविवार को दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर वायु गुणवत्ता का इंडेक्स (AQI) 900 अंक तक पार हो गया है।