बांग्ला एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां आए दिन ही सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर नुसरत हमेशा एक्टिव रहती हैं। अक्सर वे अपनी तस्वीरों के लिए भी ट्रोल हो जाती हैं। कुछ दिनों पहले उनकी करवाचौथ की तस्वीर खूब वायरल हुई थी। अब नुसरत की नई फोटोज वायरल हो गयी हैं। नुसरत को इन तस्वीरों में तारीफें तो मिली हैं, परंतु उन्हें कई लोगों ने ट्रोल भी किया है। कुछ लोगो को नुसरत के साड़ी पहनने का अंदाज पसंद नहीं आया है।
नुसरत ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं उनमें वो साड़ी के ऊपर फ्रंट ओपेन डेनिम जैकेट पहने दिखायी दे रही हैं। इस तस्वीर में नुसरत ने यलो रंग की साड़ी पहनी है साथ में गले में जूलरी और सनग्लासेज़ भी लगाये है। अपनी इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'थकी हूं फिर भी पोज दे रही हूं'. सोशल मीडिया पर नुसरत की ये तस्वीरें भी वायरल हो रही है।
View this post on InstagramTired yet posing.. #mixnmatch #denimwithsaree #daywear pic courtesy hubbilicious @nikhiljain09
A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on
इन तस्वीरों में नुसरत अलग ही अंदाज में दिखाई दे रही हैं। नुसरत का ये अंदाज कई लोगों को काफी पसंद आया, परंतु कईयों ने उनका मजाक भी बनाया। एक यूजर ने कमेंट करके नुसरत से पूछा है कि ये कौन सा फैशन है?
बता दें कि इससे पहले नुसरत की करवाचौथ और दिवाली की तस्वीरे भी खूब चर्चा में रही थीं। नुसरत इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। अपने पति निखिल जैन के साथ उन्होंने धूम-धाम से दिवाली मनाई थी।