अब योगी सरकार बदलने जा रही है लखनऊ के हज हाउस का नाम, जानें क्या होगा नया नाम?

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
अब योगी सरकार बदलने जा रही है लखनऊ के हज हाउस का नाम, जानें क्या होगा नया नाम?

उत्तर प्रदेश से खबर आ रही है की राज्य के सभी हज हाउस के नाम जल्द ही बदले जायेंगे। इसके लिए बुधवार को योगी सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने योजना भवन में हुई बैठक में लखनऊ के हज हाउस का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव में कहा की सभी हज हाउस का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखे जाए।

बता दे इस समय लखनऊ हज हाउस का नाम प्रसिद्ध धर्मगुरु मौलाना अली मियां के नाम पर है। मोहसिन रजा ने ट्वीट कर लिखा की योजना भवन, लखनऊ में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की बैठक में हज हाउस लखनऊ का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम और गाजियाबाद एवं वाराणसी के भी नाम बदलने के लिए हज समिति से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

इसी मामले में मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली कहते हैं कि यह प्रथा रही है कि जिस शख्स ने जिस क्षेत्र में विशेष कार्य किया हो, उसके नाम पर ही उस क्षेत्र से संबंधित संस्थान का नाम रखा जाता है। मौलाना अली मियां नदवी ने धार्मिक क्षेत्र में बड़े काम किए और उनकी लिखी हुईं धार्मिक किताबें तमाम संस्थानों में पढ़ाई जाती हैं. इसी वजह से उनके नाम पर लखनऊ के हज हाउस का नाम रखा गया था।

इसके पहले भी हज हाउस रंग बदलने को लेकर बवाल हुआ था। उस समय हज हाउस काे भगवा रंग से रंगा जा रहा था, जिसके बाद तमाम सवाल उठे थे. इस मामले में हज हाउस के सचिव को हटा दिया गया था।फिर अंत में सरकार ने इसे सफ़ेद रंग से पुतवाया था।

GO TOP