अब पाकिस्तान पर कभी भी कर सकेंगे सर्जिकल स्ट्राइक, इसरो ने लांच किया कार्टोसैट-3

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
अब पाकिस्तान पर कभी भी कर सकेंगे सर्जिकल स्ट्राइक, इसरो ने लांच किया कार्टोसैट-3

भारतीय अंतरिक्ष संस्थान इसरो ने आज यानी 27 नवंबर की सुबह के 9 बजकर 28 मिनट पर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से सैटेलाइट कार्टोसैट-3 (Cartosat-3) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। देश की सुरक्षा और विकास के लिए यह लांच बहुत अहम माना जा रहा है।

इस सैटेलाइट की मदद से देश की सुरक्षा सुदृढ़ होगी। इससे भारतीय सेनाएं पाकिस्तान की नापाक हरकत और उनकी आतंकी गतिविधियों पर बाज की सी नजर बनाये रख पाएगी। यही नहीं आवश्यकता पड़ने पर इस सैटेलाइट की मदद से सर्जिकल या एयर स्ट्राइक भी किये जा सकेंगे।

इसरो की इस एक और बड़ी सफलता पर बोलते हुए इसरो के चीफ डॉ. के. सिवन ने ख़ुशी जताई और कहा कि "मैं बहुत खुश हूं क्योंकि पीएसएलवी-सी47 ने कार्टोसैट-3 और 13 अमेरिकी सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। यह सबसे ताकतवर कैमरे वाला नागरिक उपग्रह है। मैं पूरी टीम को सैटेलाइट टीम को बधाई देना चाहता हूँ क्योंकि यह देश का अब तक सबसे बेहतरीन अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट है। अब हम मार्च तक 13 उपग्रह और छोड़ेंगे। हमारा यह टारगेट है और इसे जरूर पूरा करेंगे।"

बता दें की आज सुबह इसरो ने कार्टोसैट-3 सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा द्वीप पर स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC SHAR) के लॉन्चपैड नंबर 2 से लॉन्च किया।  कार्टोसैट-3 सैटेलाइट पीएसएलवी-सी47 (PSLV-C47) रॉकेट की मदद से छोड़ा गया। कार्टोसैट-3 पृथ्वी से 509 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्कर लगाएगा और हमें सूचनाएं भेजेगा।

GO TOP