अब एक और अंतर्राष्ट्रीय संस्था करने जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
अब एक और अंतर्राष्ट्रीय संस्था करने जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान

विश्व के कई देशों और संस्थाओं द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया है। इसी कड़ी में एक और वैश्विक संस्था पीएम मोदी को सम्मानित करने जा रही है। यह संस्था है बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत में चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान की सफलता पर उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है।  इस सम्मान को दिए जाने की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है ।

राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने इस बाबत किये अपने ट्वीट में लिखा की, 'एक और पुरस्कार, हर भारतीय के लिए गर्व का एक और क्षण क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की मेहनती और उन्नतिशील पहल को दुनियाभर में प्रशंसा मिल रही है। उन्हें अमेरिकी दौरे के दौरान बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन सम्मानित करेगा।'

बता दें की बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया के सबसे धनवान व्यक्तियों में से एक और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स तथा उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स का है और यह दुनिया भर में समाज कल्याण कार्यों में मदद देने का काम करते हैं।

GO TOP