नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने मामूली कहासुनी में छात्रों को पिटवाया, कई गंभीर, एक की हालत नाजुक

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने मामूली कहासुनी में छात्रों को पिटवाया, कई गंभीर, एक की हालत नाजुक

कुछ दिन पहले नोएडा के सेक्टर-125 में स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट हुई थी। इस घटना में एक छात्रा ने अपने कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। यहाँ तक उस छात्रा ने अपने कुछ पुरुष साथियों के साथ मिलकर कॉलेज कैंपस में क्लास रूम के अंदर घुस कर मारपीट भी की थी जिसमे कई छात्रों और छात्राओं को गंभीर चोट आयी है।

गंभीर रूप से घायल होने के बाद तीन छात्र जब पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे तो वहां पहुंच कर उन्हें जो पता चला उसे जानकर वे हैरान हो गए है। मारपीट करने वाली छात्राओं ने उन छात्रों के साथ मारपीट करने से पहले ही नोएडा पुलिस में FIR दर्ज करवा दी थी।

अब सोशल मीडिया पर पीड़ितों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे सभी लोगों से समर्थन की मांग भी कर रहे है। दरअसल इस वीडियो में एक ऑडियो मैसेज है जिसमे बताया गया है कि "वह खाना खाकर विश्वविद्यालय कैंपस में आ रहे तब गेट पर एक फोर्ड एंडेवर गाड़ी खड़ी थी जिसे छात्र माधव चौधरी ने हटाने के लिए कहा था। गाड़ी में बैठी युवतियों ने गाड़ी हटाने से मना किया और मानव चौधरी के साथ बत्तमीजी के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने हर्ष यादव भी पहुंचा जिसे भी उन लड़कियों ने गाली बकना शुरू कर दिया। उसे धमकी दी की तुझे तेरी औकात दिखाती हूँ। जैसे तैसे मामला शांत हुआ और ये दोनों छात्र अपनी क्लास में चले गए।

करीब 1 घंटे के बाद छात्रा अपने कुछ 10 से 15 पुरुष दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय कैंपस के क्लास रूम तक पहुंची और हर्ष यादव, मानव चौधरी और दिवाकर त्यागी के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट इतनी भयानक हो गई थी की हर्ष को 7 टाँके आये है और मानव ICU में एडमिट है। घटना के बाद जब हम इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट करवाने गए तब हमें पता चला की इन युवतियों ने हम पर पहले ही छेड़छाड़ की FIR करवा दी है। इन लड़कियों ने अपने अहंकार के कारण दो लोगों की लाइफ बर्बाद कर दी है।”

सोशल मीडिया पर इन लड़कों को कई लोग समर्थन कर रहे हैं और इनके समर्थन में ट्वीट भी कर रहे हैं।

GO TOP