भारतीय सेना के जवान के अपहरण की खबर गलत है : रक्षा मंत्री

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
भारतीय सेना के जवान के अपहरण की खबर गलत है : रक्षा मंत्री

शुक्रवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था- की जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैन्ट्री के एक जवान को आतंकियों संगठन द्वारा अगवा कर लिया है। जवान का नाम मोहम्मद यासीन है। लेकिन बता दे यह खबर पूरी तरीके से झूठी है। जिसकी पुष्टि खुद रक्षा मंत्री ने की है।

प्रतीकात्मक फोटो

शनिवार को रक्षा मंत्री ने बयान देते हुए की रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने साफ किया है कि छुट्टी पर चल रहे जवान के अपहरण की बात झूठी है और वह पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा जवान एक महीने की छुट्टी पर अपने घर पर गया था।

प्रतीकात्मक फोटो

रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुआ लिखा की -’ जम्मू-कश्मीर के बड़गाम स्थित चौदरा के काजीपोरा में रहने वाले सेना के एक सेवारत सिपाही के अपहरण की खबरें गलत हैं। वह सुरक्षित है। अटकलों से बचना चाहिए।' उसके बाद प्रवक्ता ने कहा यह जो मीडिया पर खबरे चल रही वो गलत है। ऐसी खबरों और अफवाहों से दूर रहने के लिए कहा है।

बता दे पहले भी जम्‍मू-कश्‍मीर में जवानों को अगवा करने की घटनाएं सामने आ चुकी है। साल 2017 में आतंकियों ने लेफ्टिनेंट उमर फैयाज और 2018 में सिपाही औरंगजेब की अगवा कर लिया था जिसके बाद उनकी हत्‍या कर दी थी।

GO TOP