मुजफ्फरपुर: रेप की नाकाम कोशिश के बाद जला दी गई युवती ने 10 दिन बाद दम तोड़ा

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
मुजफ्फरपुर: रेप की नाकाम कोशिश के बाद जला दी गई युवती ने 10 दिन बाद दम तोड़ा

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के अंतर्गत आने वाले नजीरपुर गांव में पिछले दिनों  7 दिसंबर के दिन एक शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाली 23 साल की युवती से पहले दुष्कर्म करने कि कोशिश की। इस दौरान युवती ने शख्स का विरोध किया। शख्स जब युवती के विरोध कि वजह से बलात्कार की कोशिश में कामयाब नहीं हो पाया तो उसने युवती को आग लगा कर मारने कि कोशिश की थी। अब इसी मामले में खबर आ रही है की दस दिनों तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद पीड़ित युवती ने दम तोड़ दिया।

ग़ौरतलब है की बलात्कार की कोशिश करने वाले शख्स ने युवती पर मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे आग लगा दी थी। इस दर्दनाक घटना में युवती 80 फीसदी झुलस गई थी। मंगलवार को आखिरकार युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शख्स को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

स्थानीय पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती के गांव का ही पड़ोस में रहने वाला शख्स युवती के घर के अंदर घुसा और फिर वो युवती के साथ बलात्कार करने की कोशिश करने लगा। जब युवती ने इसका विरोध करना शुरू किया तो आरोपी शख्स ने युवती के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क दिया और देखते ही देखते आग लगा दी। पीड़ित युवती की माँ ने आरोपी शख्स पर आरोप लगाया की वो करीब तीन साल से उनकी बेटी को परेशान करता रहता था। उन्होंने बताया की इस बात की सूचना उन्होंने पुलिस को भी दी थी।

बहरहाल हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर जिंदा जलाने की घटना के सामने आने के बाद से बिहार में ऐसे कई मामले सामने आये हैं जिनमे युवती को जला दिया गया है। इन मामलों के सामने आने से राज्य में महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

GO TOP