उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की रहने वाली नुसरत ने हिन्दू धर्म को अपनाते हुए हिन्दू युवक कपिल तोमर से शादी कर ली है। इस्लाम त्याग कर हिन्दू धर्म अपनाते हुए उसने अपना नाम नुसरत से निशी रख लिया है। दोनों ने आर्यसमाज मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी की है।
जब नुसरत के हिन्दू धर्म अपना कर हिन्दू लड़के से शादी करने की खबर उसके घरवालों को पता चली तो घरवाले भड़क उठे और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। इन धमकियों से परेशान होकर नुसरत उर्फ़ निशी ने पुलिस की शरण ली है। मेरठ पुलिस कोतवाली में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए नुसरत ने पुलिस को बताया।
"वह इंटर की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। उसका शिवपुरम के रहने वाले कपिल तोमर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम-विवाह की तैयारी की जानकारी परिवार वालों को लगाने पर युवती के घरवालों ने युवती की पिटाई की और उसके घर से निकलने पर रोक लगा दी थी। इस मामले में परिजनों ने पंचायत भी बुलाई। लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ी रही कि कुछ भी हो जाये वह कपिल का साथ नहीं छोड़ेगी तथा उसी के साथ शादी करेगी।
पुलिस को जानकारी देते हुए नुसरत ने बताया "16 अगस्त को उसने अपना धर्म परिवर्तन करते हुए अपना नाम निशी रख लिया। इसके बाद 16 अगस्त को ही गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। साथ ही 23 सितंबर को एडीएम सिटी कार्यालय में विवाह का पंजीकरण भी करा दिया। अब भविष्य में अपने पति के साथ ससुराल में रहना चाहती है। युवती का आरोप है कि उसके पिता, भाई और अन्य रिश्तेदार हत्या की धमकी दे रहे हैं।"
युवती ने अपने पति कपिल तोमर के साथ शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुँचकर एसपी क्राइम के सामने अपने धर्म परिवर्तन का शपथ पत्र, विवाह प्रमाणपत्र और विवाह पंजीकरण की प्रति के साथ बालिग होने के कागज़ात पेश किये। नुसरत ने एसपी के समक्ष बयान देते हुए कहा "मुझे और मेरे पति को हत्या की धमकी दी जा रही हैं, जबकि धर्म परिवर्तन कर शादी करना मेरा अधिकार है क्योंकि मैं बालिग हूँ।"