टेलीविजन इंडस्ट्री और भोजपुरी फिल्मों का का जाना-पहचाना नाम हैं अभिनेत्री मोनालिसा। उनकी खूबसूरत अदाओं के उनके फैंस दीवाने हैं। अपने दमदार अभिनय के साथ साथ मोनालिसा अपनी बोल्ड और बिंदास छवि के लिए भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
View this post on InstagramBe Kind, Be Generous, Be Magnanimous ❤️... #goodmorning #world
A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on
मनोरंजन जगत और ख़ास कर के भोजपुरी फिल्म उद्योग में वे आज जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत भी बहुत की है। इसी का फल है की आज मोनालिसा ने भोजपुरी के साथ साथ हिंदी दर्शक वर्ग तक भी अपनी पहुँच बनाने में सफल हुई हैं।
View this post on InstagramIn mood of some polka and neon... #Neonlove #christmas #eve #onset #happyme #attitude #stevemadden
A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on
मोनालिसा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरें अपने तमाम सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर लगातार शेयर भी करती रहती हैं।
मोनालिसा आजकल लोनावला की एंबी वैली में अपने पति विक्रांत सिंह के साथ छुट्टियां मना रही हैं। इस दौरान वे पूरे मस्ती के मूड में हैं और खूब तस्वीरें भी खिचवा रही हैं। उन्होंने इस दौरान खींची गई तस्वीरें शेयर भी की हैं।
मोनालिसा अक्सर अपने प्रसंशकों के लिए स्पेशल दिनों पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालिया तस्वीरें उन्होंने न्यू ईयर मॉर्निंग पर पोस्ट की थीं। इन सभी तस्वीरों में वे बेहद खूबसूरत और बोल्ड नजर आ रही हैं।
मोनालिसा ने कई बिकनी लुक वाली तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने बिकनी वाली तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इससे पहले भी अपने बिकिनी पोज वाली तस्वीरें शेयर किये हैं जिसे उनके प्रसंशकों ने खूब पसंद भी किया है।
फिलहाल मोनालिसा पूरी तरह से वेकेशन मोड में नजर आ रही हैं। बता दें की वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ का भी पूरा ध्यान रखती हैं। वे अक्सर अपने पति विक्रांत के साथ अपने काम से समय निकाल कर वेकेशन पर जाती रहती हैं।