मीका सिंह के दोस्त ने कपिल शर्मा शो में किया अजीबोगरीब खुलासा

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
मीका सिंह के दोस्त ने कपिल शर्मा शो में किया अजीबोगरीब खुलासा

आज हम आपको सुपरहिट बॉलीवुड सोंग देने वाले जाने माने सिंगर मीका सिंह का एक बहुत ही रोचक किस्सा बता रहे है। सोनी पर प्रसारित द कपिल शर्मा शो में हाल ही में मीका सिंह, दलेर मेहंदी, हंसराज और जसबीर जस्सी आये थे। इस शो पर जसबीर जस्सी ने सिंगर मीका सिंह के जीवन के कई सारे राज खोले। जसबीर ने बताया की मीका ने कामयाबी पाने के लिए अपने पास के लोगो से क्या-क्या करवाया है। हम आपको बता दे की मीका सिंह और जसबीर बेहद करीबी दोस्त है। किसी भी इंसान के तमाम राज कभी भी उसके जिगरी दोस्त से छिपे हुए नही रह सकते।

मीका सिंह को देखकर ही पता चलता है की उन्हें अपना काम लोगो से निकलवाना बखूबी आता है जसबीर ने जो उन्हें लेकर राज खोला है वो ऐसा ही कुछ है जसबीर ने बताया एक दिन जब में मीका के घर गया तो उसके घर पर एक आदमी मुझे बाग़ में फूल लगाता नजर आया मुझे लगा ये इसका माली है थोड़ी देर बाद वही आदमी पूजा करता नजर आया मुझे लगा ये पुजारी है फिर कुछ देर बाद देखा तो वो झाड़ू लगा रहा था।

तो मुझे लगा भाई ये आदमी है कौन और ये काम क्या करता है फिर मैंने मीका से पुछा तो पाजी ने कहा ये मेरा ड्राईवर है ये पूजा करने के लिए घर जाता था तो एक दिन मैंने उससे कहा तुम मेरे घर के मन्दिर में ही पूजा किया करो लेकिन भगवान से जो भी मांगो वो सिर्फ मेरे लिए मांगो। इतना ही नही भगवान से कहो मेरे सेठ को और पैसे वाला बनाओ आप उन्हें तरक्की दो वो हमे देंगे।

जस्सी ने बताया मीका अपनी पूरी टीम को कई बार वैष्णो देवी मन्दिर ले जाता है वहां सबको खड़ा करके कहता है, जो मांगना है मेरे लिए मांगो। ये सुनकर मीका सिंह ने कहा, हां ये मैंने किया है उन्होंने बताया कई बार ये लोग मन में ही अपनी मन्नत बोल देते है तो मैंने इन सबसे जोर से बुलवाया कि जो देना है मीका को दो, ये हमें दे देगा। ये पूरा वाकया सुनकर कपिल के शो पर मोजुद सभी लोग जोर से ठहाके मरते नजर आये।

GO TOP