नौ साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का है जहां 9 साल की बच्ची को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस मामले के सामने आते ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला थाने में आरोपी मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद अहमद मोज्जिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मस्जिद में है। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग के घर पर मौलाना मोहम्मद अफजल कुरान और उर्दू पढ़ाने जाता था। मौलाना मोहम्मद अफजल ने मासूम को डराया धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही बच्ची को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
जब पीड़ित बच्ची की जानकारी परिजनों को हुई तो बच्ची की माँ ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू कर मौलवी को गिरफ्तार कर लिया।
एएमयू मेंबर इंचार्ज साफे किदवई ने इस मामले के बारे में बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौलाना को पद से हटा दिया गया है और इसकी रिपोर्ट तलब की जा रही है।
बता दें कि आरोपी मौलवी सुल्तानपुर जिले के डेली मुबारकपुर गाँव का रहने वाला है। अलीगढ़ में वह जमालपुर गली नंबर 4 में रहता था। महिला थाना इंस्पेक्टर सुनीता मिश्रा ने जानकारी दी कि मौलवी के विरुद्ध दुष्कर्म, छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) में मुकदमा दर्ज हुआ है।
इस मामले में एसएसपी आकाश कुलहरी ने कहा कि एएमयू में मोज्जिन के पद पर अधीन मौलवी पर 9 साल की नाबालिग को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।