सभी की निगाहें तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां और निखिल जैन के रिसेप्शन पर ही थी जो की कल बहुत अच्छी तरह से संपन्न हुआ। इस ग्रैंड फंक्शन में कई बड़ी हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यह रिसेप्शन कोलकाता के आईटीसी रॉयल होटल में आयोजित हुआ था। बता दे कि रिसेप्शन में नुसरत ने गहरा लाल रंग का लहंगा पहना था साथ ही नाक में नथ और बालों में फूल भी उन्हें बेहद खूबसूरत बना रहे थे। उन्होंने हांथो में चूड़ा भी पहने हुए था। साथ ही निखिल ने रॉयल ब्लू कलर की शेरवानी पहनी थी। दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही थी।

नुसरत के रिसेप्शन में बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थीं। इसके अलावा उनकी  दोस्त और सांसद मिमी चक्रवर्ती भी रिसेप्शन में शामिल हुई थीं। मिमी चक्रवर्ती ने हरे रंग का लहंगा पहना था जो बहुत शानदार लुक दे रहा था।

इसके अलावा इस रिसेप्शन में देव अधिकारी, प्रसेनजीत चटर्जी, मुनमुन सेन और उनकी फैमिली, डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी, स्वास्तिका मुखर्जी, वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चटर्जी, कोलकाता के मेयर फिरहद हकीम भी आये थे।

नूरसत जहां और निखिल जैन के रिसेप्शन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिन्हे आप देख सकते है।

View this post on Instagram

#thenjaffair my life my soul my jaan @nusratchirps

A post shared by Nikhil Jain (@nikhiljain09) on