पश्चिम बंगाल में जय श्री राम के नारे को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। यह विवाद भी ख़त्म भी नहीं हुआ कि अब हनुमान चालीसा को लेकर कई खबरें हाल ही में सामने आयी है। इसी कड़ी में मंगलवार को कोलकाता पुलिस ने बंगाल के हावड़ा में हनुमान चालीसा पढ़ रहे लोगो को लाठियों से पीटा।
हर मंगलवार की तरह ही इस मंगलवार को भी डॉब्सन रोड पर हनुमान भक्त सड़क के किनारे पाठ कर रहे थे। उसी समय वहां पुलिस आयी और उन्होंने हनुमान जी के भक्तो पर लाठिया बरसाई।
इस मामले पर बीजेपी नेत्री इरशत जहाँ ने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ना सभी का धार्मिक अधिकार है इसलिए यदि कोई व्यक्ति 10 मिनट के लिए भी सड़क के किनारे हनुमान चालीसा पढ़ता है तो उसमे कोई कहर नहीं बरसना चाहिए। बता दें की इशरत भी इस कार्यक्रम में शामिल थी।
इशरत ने बताया कि जैसे ही हमलोगों ने मार्केट के पास हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू किया वैसे ही बड़ी संख्या में पुलिस वहां पहुंची और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठियाँ बरसाने लगी। उन्होंने मारपीट करते हुए लोगो को किनारे किया। ऐसा करना उचित नहीं है।
जानकारी दे दें कि पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के कार्यकर्ता सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़े जाने को लेकर विरोध कर रहे है। जिसके चलते वह हावड़ा जिले में हर मंगलवार को जगह जगह एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है। स्थानीय बच्चे और महिलाएं भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
इस सम्बन्ध में बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि हर शुक्रवार को नमाज के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जाम लग सकता है तो फिर हनुमान चालीसा का पाठ सड़को पर क्यों नहीं किया जा सकता? नमाज की वजह से हावड़ा का जीटी रोड ब्लॉक रहता है जिसके कारण लोगो को ऑफिस पहुचने और अन्य कार्यो के लिए आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए जब तक यह बंद नहीं होगा इसका विरोध चलता रहेगा।