दिन भर चले ड्रामे के बाद रात 1 बजे लालू प्रसाद यादव की बहु को मिली घर में एंट्री

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
दिन भर चले ड्रामे के बाद रात 1 बजे लालू प्रसाद यादव की बहु को मिली घर में एंट्री

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन भी एक बड़ा ड्रामा राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर चलता रहा। दिन भर चले इस ड्रामे के बाद कल रात को तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय को अपने ससुराल में एंट्री मिल गई है।

लालू प्रसाद यादव के घर में चल रहे इस विवाद ने एक बड़ा रूप ले लिया जिसके बाद ऐश्वर्या ने अपने पिता चन्द्रिका राय को फ़ोन करके बुलाया था। भारी बरसात के बीच ऐश्वर्या के पिता उसके पास राबड़ी के घर पहुंचे थे जैसे ही ऐश्वर्या अपने पिता को लेने बाहर गई राबड़ी देवी के घर के गार्ड ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया है और दरवाज़ा नहीं खोला। विवाद बढ़ने के बाद चन्द्रिका राय के समर्थक राबड़ी निवास पहुंचे और फिर ऐश्वर्या के परिवार के लोग घर के साइड में धरने पर बैठ गए थे।

रविवार को पहली बार ऐश्वर्या मीडिया से मुखातिब हुई और ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी और अपनी बड़ी ननद राज्यसभा सांसद मीसा भारती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा "ससुराल में उन पर जुल्म ढाये जा रहे है। मीसा भारती ने मुझे धक्का दिया है वह मुझे इस घर से निकलना चाहती है। मीसा नहीं चाहती है कि दोनों भाई साथ रहे ताकि उनका राज कायम रहे।"

ऐश्वर्या ने कहा कि "वे अपने ससुराल में रहना चाहतीं हैं और अपना रिश्ता बचाना चाहती हैं। मीसा भारती के बहकावे के कारण ही पति तेजप्रताप से बातचीत बंद है।  किचन में ताला लगा दिया गया। चाबी मांगने गई तो सास ने कहा नहीं है। घर में खाने के लिए कुछ नहीं है। पीने का पानी भी किचन से लाना पड़ता है। किचन की चाबी सास खुद अपने पास रखी रहीं। जून से मुझे खाना नहीं मिल रहा। मां अपने घर से खाना भिजवाती हैं।"

इस पूरे विवाद पर ऐश्वर्या के पिता चन्द्रिका राय ने मीडिया से कहा "शर्म आती है कि ऐसे घर में रिश्ता किया। बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है। यह परिवार बेहद गंदा है। उन्हें शर्म आती है कि ऐसे घर में बेटी का रिश्ता किया। यह सब राबड़ी करवा रही हैं।"

ग़ौरतलब है कि मई 2018 में ऐश्वर्या और तेजप्रताप की शादी हुई थी और शादी के 5 महीनों के बाद लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। इस घटना के बाद सभी इन दोनों परिवार की बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे है परन्तु अब शायद सुलह की कोई गुंजाईश नहीं दिख रही है।

GO TOP