केरल: 12 वर्षीय बच्ची के साथ 30 लोग दो साल तक करते रहे बलात्कार, पिता की जानकारी में हुआ सब

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
केरल: 12 वर्षीय बच्ची के साथ 30 लोग दो साल तक करते रहे बलात्कार, पिता की जानकारी में हुआ सब

केरल के मलप्पुरम जिले में एक नाबालिग लड़की से यौन शोषण का मामला सामने आ रहा है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में लिया है जिसमे से एक लड़की का बाप भी शामिल है।

पुलिस ने बताया की पीड़िता 12 साल की ही और सातवीं क्लास में पढ़ती है। पुलिस ने बताया की पीड़ित लड़की के साथ पिछले 2 सालों से करीब 30 लोग लगातार बलात्कार कर रहे है। जो भी आरोपी है वे सभी पीड़िता से पिता के दोस्त है। माँ-बाप की सहमति से उसके साथ बलात्कार किया जाता रहा। पुलिस को जिले में बाल हेल्पलाइन पर घटना की सूचना दी गई थी। पुलिस पीड़िता के पिता से पूछताछ कर रही है।

यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय लोगों ने स्कूल के पीटीए सदस्यों को इसकी जानकारी दी। टीचर्स ने इस बात को नोटिस किया और यह पता लगा की बच्ची अक्सर क्लास से गायब रहती थी। जिसके बाद एसोसिएशन ने बच्ची को चाइल्ड-लाइन अथॉरिटी के हवाले कर दिया। अथॉरिटी ने बच्ची से पूछताछ की, तब ये बात सामने आई कि पिछले दो साल से उसका यौन शोषण हो रहा था।

इसके बाद बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) के सामने पेश किया गया, कमिटी ने भी पूछताछ की तब सामने आया की बच्ची अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। उसका परिवार एक किराये के घर में रहता था। अब CWC ने बच्ची को एक शेल्टर होम भेज दिया गया। बच्ची के बयान के बाद अब 30 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

GO TOP