18 अक्टूबर को हिंदू महासभा के पूर्व नेता और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी कि दो बदमाशों ने लखनऊ में बेरहमी से हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही पुलिस हत्यारों को पकड़ने में लगी हुई थी। अब इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते और गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। कानपुर से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार हुए शख्स का नाम युसूफ़ खान है। युसूफ़ ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल मुहैया कराई थी। वह पिछले कुछ समय से गुजरात में रह रहा था। यूसुफ को शुक्रवार शाम 6 बजे कानपुर के घंटाघर से गिरफ्तार किया गया है।
#KamleshTiwari murder Case: Uttar Pradesh Anti Terrorism Squad (ATS) and Gujarat ATS arrested one Yusuf Khan, an accused in the case from Kanpur on November 1. pic.twitter.com/NKrEXynKOP
— ANI UP (@ANINewsUP) November 1, 2019
गिरफ्तारी के वक्त यूसुफ़ के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। यूसुफ़ खान की गिरफ्तारी इस पूरे मामले में एटीएस के पक्ष को कोर्ट में मज़बूती प्रदान करेगी। कस्टडी रिमांड पर लेकर एटीएस यूसुफ़ खान से मामले की गहन पूछताछ करेगी ।
रिपोर्ट के अनुसार, हत्यारोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन ने कमलेश तिवारी के मर्डर के प्लानिंग के समय पिस्टल के लिए यूसुफ़ खान से संपर्क किया था। सूरत में यूसुफ़ खान को अवैध असलहों के डीलर के तौर पर भी जाना जाता है। आरोपियों के संपर्क करने के बाद युसूफ़ ने उन्हें यहां पिस्टल मुहैया कराई थी।