धार्मिक समारोह में कल्लू काज़ी ने धोखे से लोगों को खिलाया भैंसे का मांस, मामला हुआ दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
धार्मिक समारोह में कल्लू काज़ी ने धोखे से लोगों को खिलाया भैंसे का मांस, मामला हुआ दर्ज

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के सालट गांव का एक मामला सामने आया है। यहाँ पर 31 अगस्त को एक धार्मिक समारोह का आयोजन किया था। आयोजन के बाद शाकाहारी लोगो में प्रसाद में वेज के स्थान पर नॉनवेज बिरयानी बांटी गयी। जिसके कारण हंगामा हो गया। इससे नाराज़ लोगो ने लगभग 43 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

बता दें कि महोबा जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सालट गांव में 31 अगस्त को एक धार्मिक आयोजन में 13 गावों के लोगो को प्रसाद में बिरयानी खिलाने का आरोप लगाया गया था। यह मामला सालट गांव में रहने वाले कल्लू काजी से संबंधित है। कल्लू काजू ने शनिवार को गांव के बाहर स्थित पीर बाबा की मजार पर उर्स का आयोजन कराया था। उर्स में शामिल होने के लिए 13 गावों के ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया था। लोगो ने कल्लू पर आरोप लगाया की उसने धोखे से प्रसाद में भैंसा की बिरयानी खिलाई है। जिससे उनका धर्म भ्रष्ट हुआ है।

इस  मामले को सभी ग्रामीणों ने पंचायत में बताया और ग्रामीणों के शुद्धीकरण के लिए गंगा स्नान कराने के लिए 50 हजार का ज़ुर्माना भी लगाया था। इसके अलावा चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत से आरोपी को कड़ी सजा देने की भी मांग की गई है।    

इस  मामले में ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने गांव की मजार को फर्जी बताया और कहा कि वहां पर महिलाओं के साथ शारीरिक शोषण भी किये जाते है। पुलिस से इन सबकी जाँच करने को कहा गया है।  

पुलिस ने इस मामले  में  23 नामजद लोगो के साथ साथ 43 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है।

GO TOP