जियो ने लांच किये जियोफाइबर के प्लान्स, रिलीज़ के दिन ही घर बैठे देख सकेंगे नई मूवी

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
जियो ने लांच किये जियोफाइबर के प्लान्स, रिलीज़ के दिन ही घर बैठे देख सकेंगे नई मूवी

रिलायंस जियो की अपार सफलता के बाद अंबानी परिवार अब अपनी खुद की ब्रॉडबैंड सेवा लेकर आ रहा है। रिलायंस जियो ने गुरुवार को अपनी ब्रॉडबैंड सेवा 'जियोफाइबर' को बाजार में पेश किया। इसके सारे प्लान भी जारी कर दिए गए है। जियो ने यूजर्स के लिए 6 प्लान्स की घोषणा की है।

Jio Fiber Bronze Plan:

यह प्लान 699 रुपये का है जिसमे आपको 100Mbps स्पीड के साथ इंटरनेट मिलेगा। डेटा लिमिट 100GB का होगा। यदि 100GB डेटा खत्म हो जाता है तो आपको 1Mbps की स्पीड मिलेगी। इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी। साथ ही इस प्लान के साथ आपको  MUSE 2 6W का ब्लूटूथ स्पीकर मिलेगा।

Jio Fiber Silver Plan:

यह प्लान 849 रुपये का है जिसमे आपको 100Mbps की स्पीड मिलेगी। शुरुआत में तीन महीने के लिए आपको 200GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। आपको 100 Mbps तक की स्पीड 200GB तक डाटा इस्तेमाल पर मिलेगी फिर स्पीड 1Mbps होगी। 4K सेट टॉप बॉक्स भी इस प्लान में आपको मिलेगा जिसकी वैल्यू 6400 रुपये की है।

Jio Fiber Gold Plan:

1299 में आपको 250Mbps की स्पीड के साथ 500GB डेटा मिलेगा। शुरुआती ऑफर के तौर पर 250GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। आपको 250 Mbps तक की स्पीड 500GB तक डाटा इस्तेमाल पर मिलेगी फिर स्पीड 1Mbps होगी। इसके अलावा Jio Content का ऐक्सेस मिलेगा।

Jio Fiber Gold के सालाना वेलकम ऑफर के साथ HD TV ऑफर किया जा रहा है।

Jio Fiber Diamond Plan :

2,499 रूपए में आपको 500Mbps की स्पीड के साथ 1250GB डेटा मिलेगा। इसमें आपको 500 Mbps तक की स्पीड 1250GB तक डाटा इस्तेमाल पर मिलेगी फिर स्पीड 1Mbps होगी। 4K सेट टॉप बॉक्स भी मिलेगा जिसकी वैल्यू 6400 रुपये की है। इसके साथ वीआर हेडसेट और फर्स्ट डे फर्स्ट शो मूवीज का ऐक्सेस मिलेगा।

Jio Fiber Platinum Plan :

3,999 रुपये के प्लान में आपको 1Gbps की स्पीड मिलेगी और 2500GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा सेट टॉप बॉक्स, जियो गेटवे और कॉन्टेंट मिलेंगे।

Jio Fiber Titanium Plan :

8,499 रुपये  में 1 Gbps तक की स्पीड से 5,000GB डाटा ऑफर किया गया है । इस प्लान के साथ सभी डिवाइस और ऑफर दिए जाएंगे जो प्लैटिनम प्लान तक है।

GO TOP