जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद आतंकियों को खतरा कम होता नज़र आ रहा है। लेकिन अब जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है जिसमे कहा जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से निपटने के लिए एक नया प्लान रेडी किया है। खबर है की आतंकियों के खिलाफ सघन सफाई अभियान चलाए जाने की योजना बनाई जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, ये योजना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और गृह मंत्रालय की साझेदारी में बनाई गई है। योजना है कि ठंड के मौसम में जब पूरी घाटी बर्फ से ढंकी होती है और सभी प्रशासनिक काम काज जम्मू से संचालित होते हैं तब आतंकियों के खिलाफ सघन सफाई अभियान चलाई जाए। बताया जा रहा है कि सुरक्षा तंत्र ने कश्मीर में छुपे करीब 250 पाकिस्तानी आतंकियों को घेरकर मारने का ताजा खाका तैयार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से घुसपैठ लगभग रुक चुका है। बर्फ जमने के बाद पाकिस्तान के लिए घुसपैठ कराना और भी मुश्किल हो जाएगा। ताजा रिपोर्ट की माने तो समस्या घाटी के दूर दराज इलाके में है जहाँ पहले से करीब 250 पाकिस्तानी आतंकी छुपे हैं। लोगों और पंचायत व सिविल चुनावों में जीते उम्मीदवारों में कहीं ना कहीं आतंकियों का भय है।
बता दें की पिछले हफ्ते ही जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षाबलों और आतंकवादी के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया था और इसी मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हुआ था।