पिछले दिनों दिल्ली के जामिया मिल्लिया में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरूद्ध हिंसक प्रदर्शन किया गया था। इस प्रदर्शन के दौरान हिंसात्मक हुए छात्रों ने बसों में आग लगा कर सरकारी संपत्ति का नुक्सान किया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इन पर लाठीचार्च कर के इन्हे नियंत्रित किया। अब खबर आ रही है कि इस हिंसा में शामिल रहे एक छात्र मिन्हाजुद्दीन जिसकी बाईं आँख खराब हो गई थी को दिल्ली की केजरीवाल सरकार के अंतर्गत आने वाले वक़्फ़ बोर्ड ने इनाम देने की घोषणा की है।
मिन्हाजुद्दीन को दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड इनाम देने वाला है। बता दें कि दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन आप नेता अमानतुल्लाह खान हैं। अमानतुल्लाह खान पर भी जामिया हिंसा भड़काने का आरोप लगा हुआ है। बहरहाल मिनहाज को वक़्फ़ बोर्ड ने पक्की नौकरी और 5 लाख की सहायता प्रदान करने कि घोषणा की है। इस घोषणा के अलावा बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान मिनहाज के इलाज का भी खर्च उठाएंगे।
आप विधायक और वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने मिनहाज के घर जाकर उसे नौकरी का ऑफर लेटर और 5 लाख का चेक दिया। इस बाबत एक ट्वीट भी अमानतुल्लाह खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया है जिसमे उन्होंने लिखा "आज मैंने जामिया में हुई दिल्ली पुलिस की लाठी चार्ज में एक आंख गवा चुका मिन्हाजुद्दीन जो LLM का स्टूडेंट है उसको मैंने उसके घर जाकर 5 लाख रुपये और दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड में leagal assistent की पक्की नौकरी दी।"