हिन्दू महासभा संबंधित रहे कमलेश तिवारी की उनके कार्यालय में ही शुक्रवार को हत्या कर दी गई है। शुक्रवार दोपहर नाका के खुर्शीदबाग में रहने कमलेश तिवारी के पास 2 बदमाश भगवा कपडे में आये, कुछ देर बातें की और फिर चाकू से उनकी हत्या कर दी। खबरो के अनुसार हत्यारे मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आये थे। इन हथियारों की मदद से उनकी गर्दन पर कई वार किये। चाक़ू से ठोड़ी और सीने के बीच में 15 से ज्यादा वार हैं।
इस घटना के बाद हर तरफ तनाव की स्थिति है और लोगों में गुस्सा है। ऐसे में एक व्हाट्सएप मैसेज खूब सुर्खियां बातो रहा है जो कमलेश तिवारी से जुडी बातें बताता है। यह मैसेज कई व्हाट्सएप ग्रुप और लोगों को निजी तौर पर भी भेजे जाने की खबर है। इस मैसेज में कमलेश तिवारी की हत्या के बाद एक और हिंदूवादी नेता की हत्या करने की बात की जा रही है।
व्हाट्सएप मैसेज में कमलेश तिवारी के साथ साथ जिस हिंदूवादी नेता की बात की जा रही है वो हैं उपदेश राणा जो अपने हिंदूवादी बयानों के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। व्हाट्सएप मैसेज जो लोगों को भेजे जा रहे हैं उसमे कमलेश तिवारी की खून से सनी लाश वाली तस्वीर के साथ साथ यह कहा जा रहा है की अगला नंबर उपदेश राणा का है।
बता दें की साल 2017 में कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम ने कहा था की "देश अगर हिन्दू राष्ट्र बना तो मुसलमान जिहाद को तैयार हैं।" इमाम के इस बयान के बाद उपदेश राणा ने उस इमाम को मस्जिद में घुसकर थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद से ही उपदेश राणा मुस्लिम संगठनों के निशाने पर हैं।